IPL 2024: 'जब हम खेलते हैं तो ऐसा मत सोचो' जाने RR vs GT मैच के बाद शुभमन गिल ने हर्षा भोगले को ऐसा क्यों कहा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘जब हम खेलते हैं तो ऐसा मत सोचो’ जाने RR vs GT मैच के बाद शुभमन गिल ने हर्षा भोगले को ऐसा क्यों कहा?

10 अप्रैल को रोमांचक मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया था, जो उनकी आईपीएल 2024 के सीजन में पहली हार है।

Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)
Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कल 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान राॅयल्स (GT vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मैच खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ 197 रनों का पीछा करते हुए पारी की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी।

तो वहीं यह राजस्थान राॅयल्स की जारी सीजन में पहली हार है। साथ ही मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान राॅयल्स ने संजू सैमसन (68*) औ रियान पराग (76) की शानदार पारियों के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

हालांकि, इसके बाद जब जीटी आरआर से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुभमन गिल, राहुल तेवतिया और राशिद खान की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर, टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी।

तो वहीं गुजरात की राजस्थान के खिलाफ जारी सीजन की तीसरी जीत को लेकर अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को कुछ ऐसा कहा कि गिल ने भी हर्षा की इस बात का मजेदार जबाव दिया है।

शुभमन गिल ने हर्षा भोगले को ये क्या कह दिया

बता दें कि राजस्थान राॅयल्स बनाम गुजरात टाइंटस के पोस्ट मैच के दौरान हर्षा भोगले ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को लेकर कहा- शाबाश, आपको आज रात 2 अंक मिले। मुझे ये स्वीकार करना होगा कि हममें से कुछ लोगों ने सोचा था कि आपने मैच में बहुत देर कर दी है, लेकिन आज अच्छा खेला। तो वहीं हर्षा भोगले के कमेंट पर जबाव देते हुए गिल ने कहा- धन्यवाद, लेकिन जब हम खेलते हैं तो ऐसा नहीं सोचना चाहिए।

गिल ने आगे कहा- हम आखिर के तीन ओवर में 45 रनों का लक्ष्य लेकर चल रहे थे, क्योंकि यह काफी हद तक हासिल करने के योग्य है। यह सही सोचने का तरीका भी था। गणितीय रूप से देखें तो दोनों बल्लेबाजों ने 9 गेंदों में 22 रन बनाए, और उसमें एक और ज्यादा प्रहार करता तो हम टारगेट को 2-3 गेंद पहले ही हासिल कर लेते।

close whatsapp