अजिंक्य रहाणे ने धोनी को दिया अपनी शानदार पारी का श्रेय, कहा- उनकी कप्तानी में मुझे खुलकर खेलने का मौका मिला
आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब चल रहा है और वह बहुत अच्छी स्ट्राइक रेट से रन भी बना रहे हैं।
अद्यतन - अप्रैल 25, 2023 4:44 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में रविवार को खेले गए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें उन्होंने KKR के खिलाफ 29 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए।
अजिंक्य रहाणे के इस रूप को देख कर हर कोई हैरान हैं। हालांकि उन्होंने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। उनका कहना है कि धोनी के नेतृत्व में उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिला जिसके कारण उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
माही भाई की कप्तानी में खेलते हो तो आपको सिखने को मिलता है- अजिंक्य रहाणे
कोलकाता के खिलाफ मैच जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, मैं आपको एक ही चीज कह सकता हूं कि मैंने अपनी पारी का बहुत आनंद लिया। मैं बहुत खुश हूं कि हमने ये मैच जीता। जब आप माही भाई की कप्तानी में खेलते हो तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक बल्लेबाज और खिलाड़ी के नाते आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हो।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, जिस तरह से यह फॉर्मेट विकसित हो रहा है मुझे लगता है कि आपको एक व्यक्ति के रूप में अपनी स्किल को लगातार बेहतर करना होगा। मेरे लिए टर्निंग पॉइंट यह रहा कि मुझे खेलने का मौका मिला। जब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझे खरीदा तो मैं वास्तव में बहुत खुश था। उन्होंने मुझे खुद को एक्सप्रेस करने का मौका दिया।
अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, आप देखें मुझे एक दो सालों से खेलने का मौका बिल्कुल भी नहीं मिला। ऐसे में जब आपको खेलने का मौका नहीं मिलता तो फिर आप कैसे दिखा सकते हो आपके पास किस तरह के शॉट्स हैं। बता दें आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब चल रहा है और वह बहुत अच्छी स्ट्राइक रेट से रन भी बना रहे हैं।