जब आप भारतीय टीम की जर्सी पहनते हैं, तो आपको सबसे पहले टीम के बारे में ही सोचना होगा – दीपक हुड्डा

भारतीय टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है और उससे ज्यादा मुश्किल है लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना: दीपक हुड्डा

Advertisement

Deepak Hooda (Photo Source: Twitter)

दीपक हुड्डा का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय अपना स्थान पक्का करना काफी मुश्किल है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब आप अपनी टीम की ओर से खेल रहे होते हैं तब आपके दिमाग में सबसे पहले यही चल रहा होता है कि अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और मुकाबला अपने नाम करें।

Advertisement
Advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद दीपक हुड्डा को आयरलैंड के खिलाफ दोनों टी-20 मुकाबलों में टॉप-3 में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस मौके को हुड्डा ने जाने नहीं दिया और पहले मुकाबले में 47 रन की नाबाद पारी खेली और दूसरे मुकाबले में 104 की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली।

जब हुड्डा से पूछा गया कि आप किस मानसिकता के साथ आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरे थे तो उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है और उससे ज्यादा मुश्किल है लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना। जब आप भारतीय टीम की जर्सी पहनते हैं तो आप अपने बारे में कुछ नहीं सोच रहे होते हैं। आपके दिमाग में सिर्फ यही चल रहा होता है कि टीम की जीत में आप अहम योगदान दें।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने ज्यादा कुछ नहीं सोचा था बस चीजों को सामान्य रखने की कोशिश की थी। मैं काफी खुश हूं कि मैं भारतीय टीम से खेल पाया और अच्छा परफॉर्म कर पाया। मुझे पूरी उम्मीद है कि आगे भी मैं ऐसा ही प्रदर्शन करता रहूंगा। दीपक हुड्डा की बेहतरीन शतकीय पारी की वजह से उन्हें दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी।

युवा खिलाड़ियों के लिए दीपक हुड्डा ने कही ये बात

दीपक हुड्डा ने आगे कहा कि, ‘भारतीय टीम में कई युवा है और सभी अपनी जगह बनाने को देख रहे हैं। हर कोई भारतीय टीम की संस्कृति का पालन कर रहा है। हम लोगों ने साल की शुरुआत में जिस राह में चलने का सोचा था उसी राह में चल रहे हैं।

उनकी माने तो, ‘क्रिकेटर के रूप में आपको ज्यादा आगे के बारे में सोचना नहीं चाहिए। आपको एक समय में एक ही खेल के बारे में ध्यान देना चाहिए। मुझे काफी खुशी हो रही है कि मुझे जो मौका मिला मैंने उसका भरपूर फायदा उठाया।

दीपक हुड्डा ने अभी तक भारत के लिए दो वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 55 और 172 रन बनाए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए हुड्डा का नाम टीम में शामिल किया जाता है या नहीं।

Advertisement