इंस्टाग्राम खोलते ही श्रेयस अय्यर को आती है टेस्ट टीम की याद

टीम इंडिया का इंस्टाग्राम पेज खोलता हूं, तो मुझे टेस्ट टीम में शामिल होने का मन करता है-अय्यर।

Advertisement

Shreyas Iyer. (Photo Source: Twitter)

धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वनडे और टी-20 फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। भले ही वो चोट के कारण कुछ महीनों के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वो अपने बल्ले के दम पर वापसी करना जानते हैं। इस बीच इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम में अपनी जगह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह को लेकर क्या बोले श्रेयस अय्यर?

काफी समय से श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रह थे, जिसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था। अय्यर ने इस मौके का पूरी तरह फायदा उठाया और अपनी जगह टीम में पक्की कर ली। साथ ही फटाफट क्रिकेट यानी आईपीएल में भी ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करता आया है, लेकिन अभी भी ये बल्लेबाज टीम इंडिया की सफेद जर्सी नहीं पहन पाया है।

*टीम इंडिया का इंस्टाग्राम पेज खोलता हूं, तो मुझे टेस्ट टीम में शामिल होने का मन करता है- अय्यर।
*लाल गेंद से मैंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी- श्रेयस अय्यर।
*इसलिए मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि मैं टीम का हिस्सा बन सकता हूं- अय्यर।
*जल्द ही मैं टेस्ट टीम का हिस्सा बनूंगा- अय्यर।

कब वापसी कर रहे हैं अय्यर?

मार्च महीने में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान अय्यर के कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद वो लंबे समय के लिए मैदान से दूर थे। साथ ही इस दौरान इस खिलाड़ी का ऑपरेशन भी हुआ था, लेकिन एक बार फिर अय्यर अपनी पुरानी फिटनेस हासिल कर चुके हैं और 19 सितंबर से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।

*चोट के कारण IPL फेज-1 का हिस्सा नहीं थे अय्यर।
*कुछ समय पहले ही अय्यर ने की है मैदान पर वापसी।
*फिलहाल अय्यर की टीम दिल्ली है अंक तालिका में शीर्ष पर।

Advertisement