अब क्या कर रहे हैं, वो 11 नाम जिन्होंने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का किया था काम - 11 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब क्या कर रहे हैं, वो 11 नाम जिन्होंने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का किया था काम

आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक का विकेट लेकर टीम इंडिया ने रचा था इतिहास।

2. युवराज सिंह

Yuvraj Singh. (Photo via Getty Images)
Yuvraj Singh. (Photo via Getty Images)

उस वर्ल्ड कप में अगर युवराज सिंह ना होते तो शायद वो कप भारत के पास नहीं होता। इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रनों की पारी कौन भूल सकता है। उस वर्ल्ड कप में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऐसा प्रदर्शन किया जो आज भी सभी फैंस के दिल में याद बनकर बसी हुई है। युवराज सिंह ने भी 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था और दोनों में ही अपना भरपूर योगदान दिया था।

युवराज सिंह ने जून 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उसके बाद से लेकर अब तक वो क्रिकेट से दूर ही दिखे हैं। युवराज ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं।

Previous
Page 2 / 11
Next

close whatsapp