“आप कहां छुपे हुए थे”- मयंक यादव की तारीफ में बोले पूर्व अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन
PBKS के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में मयंक यादव ने तीन विकेट झटके।
अद्यतन - मार्च 31, 2024 10:28 पूर्वाह्न

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने इस IPL सीजन की अब तक की सबसे तेज गेंद (155.8 KMPH) फेंकी। मयंक इस मैच में अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से लगातार पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे। मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पंजाब आसानी से 200 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेगा।
लेकिन मयंक ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मैच में लखनऊ की वापसी करवाई। मयंक यादव ने 4 ओवर के कोटे में 27 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। अपने इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया। उनको इस धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए डेब्यू मुकाबले में ही प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मैच के बाद से अब चारों ओर सिर्फ मयंक की गेंदबाजी की चर्चाएं हो रही है।
मयंक यादव की तारीफ में डेल स्टेन ने शेयर किया खास पोस्ट
इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी मयंक की तारीफ की है। 21 साल के इस युवा भारतीय गेंदबाज का ऐसा प्रदर्शन देखकर डेल स्टेन भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।बता दें, डेल स्टेन मयंक यादव के आइडल हैं, उन्हें ही देखकर इस युवा खिलाड़ी ने तेज गेंदबाजी करना शुरू किया था।
मयंक ने इसका खुलासा मैच के बाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं केवल एक ही तेज गेंदबाज की ओर देखता हूं – वो हैं डेल स्टेन। वो मेरे आइडल हैं। मैं उन्हें बहुत मानता हूं। इस बीच डेल स्टेन ने मयंक यादव की तारीफ करते हुए ‘X’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘155.8 KPH…मयंक यादव आप कहां छुपे हुए थे!’
155,8 KPH
Mayank Yadav where have you been hiding!
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 30, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों में केवल उमरान मलिक ने ही इससे तेज गेंद (157 किमी प्रति घंटा) फेंकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मयंक यादव आईपीएल 2024 के आने वाले मैचों में उमरान के उस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं।