वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल को नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस

भारतीय क्रिकेट फैंस केएल राहुल के चयन पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 14 जुलाई वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 18-सदस्यीय टीम की घोषणा की है। दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है, वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की 18-सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल पाई हैं, क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव को मौका देने का फैसला किया है, लेकिन चाइनामैन गेंदबाज की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करती है।

इस 18-सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव के अलावा रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अन्य स्पिन विकल्प शामिल किए गए हैं। इस बीच, इंग्लैंड में विफल होने के बाद उमरान मलिक को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

यहां देखिए वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की T20I टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

*केएल राहुल और कुलदीप यादव की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करती है।

आपको बता दें, युजवेंद्र चहल इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का हिस्सा थे, और फिलहाल वनडे सीरीज में खेल रहे हैं, इसलिए स्टार लेग-स्पिनर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई 18-सदस्यीय टीम से बाहर किए जाने पर फैंस आश्चर्यचकित है।

भारतीय क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से युजवेंद्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए दरकिनार करने के पीछे के कारण पूछ रहे हैं। वे चयनकर्ताओं के इस फैसले से बेहद निराश है, और साथ ही केएल राहुल के चयन पर भी सवाल उठा रहे हैं।

यहां देखिए ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

 

Advertisement