एशिया कप 2018 खेलने वाले सिद्धार्थ कौल आज गुमनाम हो चुके हैं!

आखिरी बार IPL के दौरान नजर आए थे तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल।

Advertisement

Indian pacer Siddarth Kaul. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

IPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम इंडिया में एंट्री मिली थी, लेकिन ये खिलाड़ी उस मौके को सहीं से नहीं भुना पाया और टीम से बाहर हो गया। वहीं अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया की संभावितों की लिस्ट में भी नहीं आता।

Advertisement
Advertisement

सिद्धार्थ कौल ने खेला था एशिया कप 2018

जी हां, आखिरी बार एशिया कप का आयोजन साल 2018 में हुआ था, इसी टीम इंडिया ने अपने नाम किया था और इस टूर्नामेंट में सिद्धार्थ कौल भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।

कहां गायब हो गए अब सिद्धार्थ कौल?

*आखिरी बार IPL के दौरान नजर आए थे तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल।
*कई सालों से SRH टीम का हिस्सा थे सिद्धार्थ कौल, इस साल RCB से खेले थे।
*टीम इंडिया के लिए कौल खेल चुके हैं 3 वनडे और 3 टी-20 मैच।
*इस खिलाड़ी ने आखिरी वनडे 2018 और आखिरी टी20I 2019 में खेला था।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है तेज गेंदबाज

पंजाब टीम से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सिद्धार्थ कौल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां आए दिन वो अपने परिवार के साथ मजेदार इंस्टा रील्स शेयर करते रहते हैं।

एक नजर इस खिलाड़ी की इंस्टा रील पर भी

इस बार का एशिया कप होगा टी-20 प्रारूप में

इस साल अक्टूबर महीने से टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसे देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया और इस बार का एशिया कप टी-20 प्रारूप में होगा। जिसे लेकर सभी देश अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं और अब जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Advertisement