मुरली विजय कभी थे टेस्ट क्रिकेट के हीरो, आज हो गए हैं गुमनाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुरली विजय कभी थे टेस्ट क्रिकेट के हीरो, आज हो गए हैं गुमनाम

2018 के बाद से मुरली विजय नहीं हैं टीम इंडिया का हिस्सा।

Murli Vijay with wife nikita
Murli Vijay with wife nikita (Photo Source: PTI)

एक समय ऐसा था जब मुरली विजय टीम इंडिया के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज हुआ करते थे, साथ ही विजय पर बल्लेबाजी में पारी आगाज करने की जिम्मेदारी हुआ करती थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ विजय टीम इंडिया से बाहर होते गए, वहीं अब उनके वापसी के कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं और घरेलू क्रिकेट से भी वो दूर हैं।

कोरोना वैक्सीन को लेकर मुरली विजय ने मचाया था बवाल

जी हां, विजय ने कोरोना से बचने के लिए इसकी वैक्सीन लगाने से मना कर दिया था, जिसके बाद काफी ज्यादा ही बवाल मचा गया था और फिर उन्हे घरेलू क्रिकेट से बाहर कर दिया गया था।

मुरली विजय की शायद अब ना हो टीम इंडिया में वापसी!

*2018 के बाद से मुरली विजय नहीं हैं टीम इंडिया का हिस्सा।
*इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट मैच।
*अपने करियर में विजय ने 61 टेस्ट मैच में लगाए हैं कुल 12 शतक।
*साथ ही कई सालों से इस खिलाड़ी ने नहीं खेले हैं टीम इंडिया से वनडे और टेस्ट।

कुछ दिनों पहले एक गजब का वीडियो शेयर किया था इस बल्लेबाज ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Murali Vijay (@mvj8)

मुरली विजय ने कब खेला था टीम इंडिया के आखिरी वनडे और टी-20?

वहीं विजय को कई साल पहले ही वनडे और टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था, विजय ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे और टी-20 मैच साल 2015 में खेला था।

अब तो वापसी होती नजर नहीं आ रही है बल्लेबाजी की

दूसरी ओर अब टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है, जिसके बाद मुरली विजय की वापसी ना के बराबर नजर आ रही है और जल्द ही ये खिलाड़ी संन्यास भी ले सकता है।

close whatsapp