IPL में बतौर खिलाड़ी सर्वाधिक मुकाबले खेलने के बाद इन 5 खिलाड़ियों को मिला टीम की कप्तानी करने का मौका

रवींद्र जडेजा KKR के खिलाफ मैच के साथ IPL में बतौर कप्तान अपना डेब्यू करेंगे।

Advertisement

Ravindra Jadeja Celebration. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसके बाद इसके अभी तक कुल 14 सीजन खेले जा चुके हैं, जिसमें कई शानदार और यादगार मुकाबले फैंस को देखने को मिले हैं। वहीं इस लीग से युवा खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच मिला जहां से वह खुद को प्रतिभा को पूरी दुनिया में दिखाने में कामयाब होते हैं। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को टीम का नेतृत्व करने का भी मौका मिलते हुए देखने को मिला है। जिसके बाद हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने बतौर खिलाड़ी सर्वाधिक मुकाबले खेलने के बाद बतौर कप्तान डेब्यू किया।

Advertisement
Advertisement

1 – रवींद्र जडेजा (200 मैच)

IPL 2022 के सीजन में एक जो बड़ा बदलाव सभी फैंस को देखने को मिलने वाला वह यह कि पूरी सीजन में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि कोई दूसरा खिलाड़ी टीम की कप्तानी करने वाला है। 33 साल के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स को नया कप्तान बनाया गया है। अभी तक जडेजा ने 200 मुकाबले खेले हैं, जिसके बाद उन्हें बतौर कप्तान डेब्यू करने का मौका मिल रहा है।

2 – मनीष पांडे (153 मैच)

मनीष पांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से IPL 2021 के सीजन में बतौर कप्तान डेब्यू किया था। जिसमें इस खिलाड़ी को यह मौका 153 मैच खेलने के बाद मिला था। 32 साल के मनीष पांडे आगामी IPL 2022 के सीजन में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे।

3 – कायरन पोलार्ड (137 मैच)

साल 2019 के IPL सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला था। कायरन पोलार्ड को किंग्स इलेवन पंजाब जो अब पंजाब किंग्स के नाम से पहचानी जाती है, उसके खिलाफ मुकाबले में यह मौका मिला था। इस मैच में पोलार्ड ने 31 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली थी।

4 – रविचंद्रन अश्विन (111 मैच)

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को साल 2018 के IPL सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब जो अब पंजाब किंग्स के नाम से पहचानी जाती है, उसके लिए कप्तानी में डेब्यू करने का मौका मिला था। अभी तक अश्विन IPL में कुल 167 मुकाबले खेलने के बाद कुल 145 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 6.91 का रहा है।

5 – संजू सैमसन (107 मैच)

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को IPL 2021 के सीजन में बतौर कप्तान खेलने का पहली बार मौका मिला था। जिसमें सैमसन ने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। अभी तक सैमसन 121 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29.22 के औसत से 3068 रन बनाए हैं।

Advertisement