Who is Abhimanyu Easwaran? जिन्हें सिर्फ रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर टीम में मिलती है जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Who is Abhimanyu Easwaran? जिन्हें सिर्फ रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर टीम में मिलती है जगह

अभ‍िमन्यु ईश्वरन पिछले काफी समय से भारतीय A टीम से खेल रहे हैं और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है।

Abhimanyu Easwaran. (Photo Source: Twitter)
Abhimanyu Easwaran. (Photo Source: Twitter)

26 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। बेहतरीन बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे। हालांकि अब उनकी जगह टेस्ट टीम में अभ‍िमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है।

अभ‍िमन्यु ईश्वरन पिछले काफी समय से भारतीय A टीम से खेल रहे हैं और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बंगाल की ओर से कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया है। 28 साल के इस बल्लेबाज ने अभी तक 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने अभी तक 47.24 के औसत से 6567 रन बना लिए है। इसमें 22 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है।

अभिमन्यु ओपनर के रूप में घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज हैं। 2018-19 के रणजी सीजन में वह बंगाल की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने उस सीजन में 6 मैच में 861 रन बनाए थे।

बता दें, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से आयोजित होगा। यह केपटाउन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा। उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए है पूरी तरह से तैयार

बता दें, वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया गया था और इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी टेस्ट सीरीज में होगी।

हालांकि, विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी की वजह से वापस भारत लौट आए हैं लेकिन वो पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ वापस जुड़ जाएंगे। अब देखना यह है कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। अभिमन्यु भी यही दुआ कर रहे होंगे कि उन्हें इससे सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका जरूर मिले।

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-