कौन हैं IPL मेगा ऑक्शन में 13 गुणा रकम पाने वाले अभिनव सदरांगनी?

अभिनव मनोहर सदरांगनी है इस खिलाड़ी का पूरा नाम।

Advertisement

Abhinav-Sadarangani ( Source: Twitter)

IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर धन की जमकर बारिश हुई, देसी से लेकर विदेशी खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगी। किसी के खाते में करोड़ों आए, तो कोई खाली हाथ ही रहा। ऐसे ही एक खिलाड़ी रहे अभिनव सदरांगनी, जिन्हें उनकी बेस प्राइस से 13 गुणा ज्यादा रकम में गुजरात की टीम ने अपने नाम किया। अब सभी क्रिकेट फैन्स इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए हम बताते हैं कि आखिरी कौन है अभिनव सदरांगनी।

Advertisement
Advertisement

IPL मेगा ऑक्शन में अभिनव सदरांगनी ने करोड़ों की रकम बटोर ली

IPL मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई हैरानी भरे फैसले टीम लेते हुई नजर आई, साथ ही कई कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर करोड़ों की रकम खर्च कर दी गई। इसी कड़ी में अभिनव सदरांगनी का नाम भी सामने आया है, जिन्हें भले ही कई लोग ना जानते हो लेकिन अब उनके नाम को गूगल पर तेजी से खोजा जा रहा है और उनके बारे में हर जानकारी ली जा रही है।

*अभिनव मनोहर सदरांगनी है इस खिलाड़ी का पूरा नाम।
*कर्नाटक से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं अभिनव सदरांगनी।
*में कर्नाटक के लिए अभिनव ने किया था सैयद मुश्ताक अली में डेब्यू।
*खास कारण के चलते इस खिलाड़ी को मिली है इतनी रकम।

अभिनव सदरांगनी ने घरेलू क्रिकेट में मचा दिया धमाल

अभिनव सदरांगनी ने 2022 के IPL मेगा ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइस को 20 लाख रहा था, लेकिन गुजारत की टीम ने उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रूपए में अपने नाम किया। अभिनव मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं, हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में डेब्यू भी किया था। जहां इस बल्लेबाज ने महज 4 मैचों में 162 रन बना डाले थे और उनकी सभी पारियां महत्वपूर्ण मुकाबलों में आई थी। साथ ही अभिनव ने इस साल के आईपीएल के लिए राजस्थान की टीम का ट्रायल भी दिया था, अब ये खिलाड़ी भारी भरकम रकम के साथ हार्दिक की टीम में आ गए है और देखना अहम होगा की इसे मौका मिलता है या नहीं।

Advertisement