IPL 2023: आखिर कौन हैं ये आकाश मधवाल, जिसके पंजे ने तोड़ दी LSG की ‘विराट’ उम्मीदें

आकाश मधवाल ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया।

Advertisement

Aakash Madhwal (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आकाश मधवाल की घातक गेंदबाजी के आगे 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। आकाश मधवाल ने 3.3 ओवरों में मात्र 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

आकाश मधवाल ने प्रेरक माकंड को (3 रन), आयुष बडोणी (1 रन), निकोलस पूरन (0), रवि बिश्नोई (3 रन) और मोहसीन खान (0) को पवेलियन भेजा। शानदार गेंदबाजी के चलते आकाश मधवाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं आकाश मधवाल

आकाश मधवाल मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबलों में आकाश ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। तो वहीं कई फैंस के मन में अब यही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन हैं ये आकाश मधवाल?

आकाश मधवाल उत्तराखंड के रूड़की से ताल्लुक रखते हैं। साल 2019 में आकाश मधवाल उत्तराखंड स्टेट टीम का हिस्सा बनने के लिए ट्रायल्स के लिए गए थे। और पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर उस टीम के कोच थे और वह आकाश मधवाल के गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे। जिसके बाद आकाश मधवाल की किस्मत बदल गयी। मधवाल स्टेट टीम का हिस्सा बने और फिर तीन सालों के अंदर वह व्हाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान भी बन गए।

इंजीनियरिंग की डिग्री भी की हासिल

आपको बता दें आकाश मधवाल उत्तराखंड के पहले क्रिकेटर है जो आईपीएल का हिस्सा बने। भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत भी उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है।

ऋषभ पंत और आकाश मधवाल एक-दूसरे के पड़ोसी भी रहे हैं और साथ ही दोनों एक ही कोच अवतार सिंह से ट्रेनिंग लेते थे। आपको बता दें आकाश मधवाल पढ़ाई में भी काफी ज्यादा अच्छे थे। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है।

RCB का हिस्सा थे आकाश मधवाल

आकाश मधवाल ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2021 में की थी, जब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। लेकिन वह अपना सर्वश्रेष्ठ दिखा पाने में नाकामयाब रहे जिसके बाद वह 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।

लेकिन 2022 के मिड सीजन में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने आकाश मधवाल को चोटिल सूर्यकुमार यादव के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना। जिसके बाद वह मौजूदा सीजन में भी मुंबई इंडियंस खेमे से जुड़े रहे।

Advertisement