अविनाश सिंह: पिता हैं ऑटो ड्राइवर, इस साल की शुरुआत तक खेल टेनिस बॉल क्रिकेट, मिनी ऑक्शन में रातों-रात बदली जिंदगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अविनाश सिंह: पिता हैं ऑटो ड्राइवर, इस साल की शुरुआत तक खेल टेनिस बॉल क्रिकेट, मिनी ऑक्शन में रातों-रात बदली जिंदगी

अविनाश सिंह एक ऑटो चालक के बेटे हैं, जिन्होंने इस साल की शुरूआत तक लगातार टेनिस गेंद क्रिकेट खेला है।

Avinash Singh (Pic Source-Twitter)
Avinash Singh (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में संपन्न हुआ। तमाम टीमों ने अपने-अपने दल में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया। सैम करन के ऊपर इस शानदार टूर्नामेंट की सबसे बड़ी बोली लगी। उनको 18.25 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया। कैमरन ग्रीन आगामी सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे जबकि बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते हुए देखा जाएगा।

वहीं आगामी सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बहुत ही कम बोली लगाकर अपनी टीम को पूरा किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो उन्होंने जम्मू और कश्मीर के शानदार तेज गेंदबाज अविनाश सिंह को अपने स्क्वॉड में शामिल किया। बता दें, अविनाश सिंह ने घरेलू क्रिकेट में अभी तक अपने राज्य के लिए प्रतिभाग नहीं किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 60 लाख रुपए में खरीदा।

बता दें, पिछले सत्र में जम्मू और कश्मीर के एक और तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी घातक गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया था, अब अविनाश सिंह को आगामी सत्र में खेलते हुए देखने के लिए तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। बता दें, अविनाश सिंह एक ऑटो चालक के बेटे हैं, जिन्होंने इस साल की शुरूआत तक लगातार टेनिस बल्ले से क्रिकेट खेला।

पिछले साल भारतीय सेना की परीक्षा पास करने में विफल रहे अविनाश सिंह घर का खर्चा उठाने के लिए कनाडा जा रहे थे। हालांकि इस साल मार्च में उन्होंने ट्रायल के दौरान बैंगलोर फ्रेंचाइजी को काफी खुश किया। उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए फ्रेंचाइजी के लोगों ने उन्हें आगामी सत्र में अपनी टीम में शामिल किया। बता दें, अविनाश को RCB के एआई-आधारित हिंटरलैंड स्काउटिंग द्वारा खोजा गया था।

RCB स्काउटिंग के हेड मलोलन रंगराजन ने अविनाश सिंह को लेकर कहीं यह बात

उमरान मलिक की तरह अविनाश सिंह भी काफी तेज गेंदबाज हैं और वो अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी टीम के बल्लेबाज के ऊपर दबाव डाल सकते हैं। इस मिनी ऑक्शन ने अविनाश सिंह की जिंदगी रातों-रात बदल दी। अब देखना यह होगा कि फ्रेंचाइजी आगामी सत्र में इस शानदार तेज गेंदबाज का कैसे उपयोग करती है।

RCB स्काउटिंग के हेड मलोलन रंगराजन ने अविनाश सिंह को लेकर कहा कि, ‘यह नीलामी RCB के लिए हमारे स्काउटिंग के दूसरे विंग में उद्यम करने का एक अवसर था, जिसे हिंटरलैंड स्काउटिंग के रूप में जाना जाता है। यह किसी भी बेहतरीन टैलेंटेड खिलाड़ी को परखने की शानदार योजना है। हमारे साथ AI के लोग भी हैं जो इन्हीं शानदार खिलाड़ियों को पहचानने में हमारी मदद करते हैं।

जब हम जम्मू और कश्मीर गए थे तो हमने अविनाश को वहां देखा। तबसे अविनाश ने हमारे लिए काफी शानदार गेंदबाजी की है। उनकी खासियत यह है कि वो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।’

close whatsapp