कौन हैं जैस्मीन वालिया जिनके साथ हार्दिक पांड्या ग्रीस में 'इश्क लड़ा रहे हैं'?

Who is Jasmin Walia: कौन हैं जैस्मीन वालिया जिनके साथ Hardik Pandya ग्रीस में ‘इश्क लड़ा रहे हैं’?

जैस्मिन वालिया एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं।

Who is Jasmin Walia Meet Hardik Pandya's Rumored Girlfriend (Source X)
Who is Jasmin Walia Meet Hardik Pandya’s Rumored Girlfriend (Source X)

Who is Jasmin Walia? Meet Hardik Pandya’s Rumored Girlfriend: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से उनका बेटा अगस्त्य मां नताशा के साथ सर्बिया में है और इस कारण से हार्दिक कई मौकों पर बेटे को मिस करते हुए देखे गए।

इस बीच हार्दिक पांड्या की कुछ तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन तस्वीरों के कारण उनके ब्रिटिश गायिका और टीवी सेलिब्रिटी जैस्मीन वालिया के साथ डेटिंग की अफवाहें आग पकड़ चुकी हैं।

दरअसल, ग्रीस में एक ही जगह से दोनों ने अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वे साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। बता दें कि, कुछ दिनों पहले जैस्मीन ने ग्रीस में स्विमिंग पूल के किनारे खड़ी होकर नीली बिकनी में अपनी तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने खुद को तेज धूप से बचाने के लिए एक स्ट्रॉ हैट भी पहना था।

Jasmin Walia (Source Instagram)
Jasmin Walia (Source Instagram)

बाद में हार्दिक ने उसी स्विमिंग पूल के किनारे पोज देते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने प्रिंटेड शर्ट और बेज पैंट पहनी हुई थी। जैस्मिन ने उनके पोस्ट को लाइक भी किया, जिससे अफवाहों को और हवा मिली। साथ ही दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं।

Hardik Pandya (Source Instagram)
Hardik Pandya (Source Instagram)

कौन हैं जैस्मीन वालिया (Who is Jasmin Walia? Meet Hardik Pandya’s Rumored Girlfriend)

  • जैस्मीन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं, जिनकी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा है।
  • वह ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex का हिस्सा थी। साल 2010 में उन्होंने एक एक्ट्रेस के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन फिर साल 2012 तक वह फुल टाइम कास्ट मेंबर हो गईं।
  • जैस्मिन ने इस शो के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। चैनल पर जैस्मिन दूसरों के गानें गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं।
  • उन्होंने जैक नाइट, इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया और फिर उन्हें साल 2017 में सबसे बड़ा ब्रेक मिला ‘बॉड डिगी’ के जरिए।
  • साल 2018 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘बॉम डिगी डिगी’ सॉन्ग को रीमेक किया।
  • साल 2022 में जैस्मिन वालिया ने बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज (Asim Riaz) के साथ Nights n Fights नाम का म्यूजिक वीडियो किया जो काफी पसंद किया गया।
  • जैस्मिन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जो खूब वायरल होती हैं

close whatsapp