ऑक्शन टेबल पर काव्या मारन को देख फैंस का दिल हुआ गार्डन-गार्डन, दिए गजब के रिएक्शन

मेगा ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टेबल पर टीम की सीईओ काव्या मारन टेबल पर दिखाई दीं।

Advertisement

Kaviya Maran. (Photo Source: Twitter)

इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की कुछ तस्वीरें ऐसी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा। जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान ने आईपीएल नीलामी में अपने सुपरस्टार पिता के जगह ऑक्शन टेबल पर देखे गए, वहीं जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने मेगा इवेंट में अपनी मां जूही चावला की जगह लेती हुई नजर आई।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इन सबसे भी ज्यादा सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन सबका ध्यान खींच रही हैं। ऑक्शन टेबल पर बैठी काव्या की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें वायरल हुई उसके बाद गूगल सर्च पर ‘काव्या मारन कौन है’ और ‘SRH की मालकिन कौन है’ जैसे सवालों की भरमार लग गई।

2018 में पहली बार सोशल मीडिया पर  वायरल हुई थी काव्या मारन की तस्वीरें

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में, 30 वर्षीय काव्या मारन को सनराइजर्स हैदराबाद के निदेशक टॉम मूडी और मुथैया मुरलीधरन के साथ टेबल साझा करते देखा गया। सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालिकन काव्या मारन मीडिया बैरन कलानिधि मारन की बेटी हैं। वह सन म्यूजिक और सन टीवी के एफएम चैनलों से जुड़ी हुई हैं।

बता दें कि उनके पिता तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनेता एम करुणानिधि के पोते हैं और उनके चाचा दयानिधि मारन हैं, जो चेन्नई सेंट्रल से एक सम्मानित सांसद हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब काव्या ने मीडिया का ध्यान खींचा है। 2018 में, जब वह पहली बार SRH के आईपीएल मैचों के दौरान दिखाई दी, तो वह रातों-रात इंटरनेट पर सनसनी बन गई।

वह 2019 की नीलामी के दौरान भी मौजूद थीं और कई लोगों ने उन्हें ‘SRH ऑक्शन गर्ल’ कहा। काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजेनस से एमबीए किया है। अब वह पिता के साथ बिजनेस में हाथ बटा रही हैं।

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान काव्या मारन की तस्वीरें वायरल होने पर फैंस ट्विटर पर गजब के रिएक्शन दे रहे हैं, यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Advertisement