जाने RCB को WPL चैंपियन बनाने वाले कोच Luke Williams के बारे में?

WPL के दूसरे सीजन के खिताब को आरसीबी ने अपने नाम किया है। 

Advertisement

RCB (Image Credit- Twitter X)

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का फाइनल मैच कल 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से जीतकर हासिल कर, पहले बार WPL खिताब को अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत में उनके नए हेड कोच ल्यकू विलियम्स ( Luke Williams) की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी प्लानिंग की वजह से आरसीबी ने WPL खिताब को अपने नाम किया। आइए जानते हैं ल्यकू विलियम्स के बारे में:

जाने कौन है ल्यूक विलियम्स (Who is RCB Head coach Luke Williams?)

बता दें कि 44 साल के ल्यूक विलियम्स एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिन्हें आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया था। ल्यूक ने टीम में बेन सोयर (Ben Sawyer) को रिप्लेस किया था। ल्यकू ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2000 से लेकर 2005 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है।

वह इस दौरान सिर्फ पांच ही फर्स्ट क्लास मैच खेल पाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने कोचिंग से क्रिकेट जगत में नाम कमाना शुरू किया। गौरतलब है कि जब वूमेन बिग बैश लीग 2022 में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था, ल्यूक विलियम्स टीम के हेड कोच थे। इसके अलावा अगले साल ही उनकी कोचिंग में वूमेन द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव ने खिताब को अपने नाम किया।

दूसरी ओर, महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के शुरू होने से पहले आरसीबी द्वारा ल्यूक विलियम्स जैसे सफल कोच को टीम का नया हेड कोच नियुक्त करना उनके लिए कारगार साबित रहा। आरसीबी ने ल्यूक की कोचिंग में WPL के दूसरे सीजन को अपने नाम कर लिया है।

तो वहीं आपको फाइनल मैच के बारे में जानकारी दें, तो दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद आरसीबी ने इस टारगेट को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisement