रोहन कुन्नुमल के रिकॉर्ड्स को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जाने कौन हैं भारत का नया उभरता हुआ सितारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहन कुन्नुमल के रिकॉर्ड्स को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जाने कौन हैं भारत का नया उभरता हुआ सितारा

रोहन कुन्नुमल ने रणजी ट्रॉफी 2022 सत्र में खेले गए तीन मैचों में तीन शतक बनाए।

Rohan Kunnummal (Pic Source-Twitter)
Rohan Kunnummal (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की है जिसमें केरला के शानदार बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल को भी शामिल किया गया है। रोहन कुन्नुमल ने 2 साल पहले ही प्रथम श्रेणी में अपना डेब्यू किया है और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेलते हुए देखा जाएगा।

रोहन कुन्नुमल की प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी। उन्होंने अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ मात्र 8 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 6 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 96.12 के शानदार औसत से 769 रन बनाए। कुन्नुमल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 9 पारियों में तीन अर्धशतक और चार शतक जड़े।

रणजी ट्रॉफी 2022 सत्र में रोहन कुन्नुमल ने केरला की ओर से तीन मुकाबलों में तीन शतक जड़े और दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन में अपनी जगह पक्की की। वहां भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इस समय खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में उन्होंने दो शतक जड़ दिए हैं और शायद इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए चुना गया है। आगामी IPL 2023 मिनी ऑक्शन में भी उन पर बड़ी बोली लग सकती है।

जाने रोहन कुन्नुमल के कुछ अविश्वसनीय रिकॉर्ड:

रोहन कुन्नुमल का जन्म 10 मई, 1998 को केरल में हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 24 वर्ष है।

रोहन कुन्नुमल घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं और उन्होंने 2020 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।

रोहन कुन्नुमल ने 2017 में 18 साल की उम्र में लिस्ट ए में डेब्यू किया और 2019 में टी 20 में डेब्यू किया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 95 से अधिक और लिस्ट ए क्रिकेट में 50 से अधिक का आश्चर्यजनक औसत है।

सलामी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2022 सत्र में खेले गए तीन मैचों में तीन शतक बनाए।

रोहन कुन्नुमल केरल की अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 टीमों सहित सभी आयु वर्ग की टीमों का हिस्सा थे।

रोहन कुन्नुमल ने दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ महत्वपूर्ण 143 रन बनाए जो उनका सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर है।

close whatsapp