पिता एथलीट, मां वॉलीबॉल चैंपियन और बेटा बन गया क्रिकेटर, कुछ ऐसी कहानी है साई सुदर्शन की

अपने डेब्यू आईपीएल मैच में साई सुदर्शन ने खेली 35 रनों की पारी।

Advertisement

Sai Sudarshan ((Photo Source: Twitter)

‘यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति’ यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का टैग लाइन है। इस मतलब है कि आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, और यह टैग लाइन काफी हद तक सही भी है। क्योंकि सच में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी आईपीएल खेलकर ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए।

Advertisement
Advertisement

अब इसी लिस्ट में एक और नाम चेन्नई के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन का जुड़ चुका है। साई सुदर्शन ने पिछले साल यानी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और पहले ही मैच में अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। हालांकि उन्होंने इस मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन महज 35 रनों की पारी में उन्होंने सभी को बता दिया कि उनके अंदर कितना टैलेंट है।

आईपीएल 2023 में भी साई सुदर्शन ने आगाज शानदार अंदाज में किया है। इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 17 गेंदों में 22 रन बनाए थे। वहीं आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अब ऐसे में सब के मन में यही सवाल है कि, कौन है ये साई सुदर्शन?

कौन हैं ये साई सुदर्शन ?

सुदर्शन और उनके परिवार का खेलो से पुराना और गहरा नाता रहा है। उनके पिता भारद्वाज आर एक अंतरराष्ट्रीय एथलीट रह चुके हैं और उन्होंने ढाका में सैफ खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि उनकी मां उषा भारद्वाज वॉलीबॉल में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मेगा ऑक्शन 2022 में गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।

20 साल के साई सुदर्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह अभी तक 3 लिस्ट-ए और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन ने अपने तूफानी खेल से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने तब 43 गेंदों पर 87, 24 गेंदों पर नाबाद 40 जैसी शानदार पारियां खेली थीं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु के लिए लिस्ट-ए डेब्यू किया था, उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के उस मुकाबले में ओपनिंग करने का मौका मिला था।

Advertisement