जानिए RCB के नए सनसनी सुयश प्रभुदेसाई के बारे में जिन्होंने डेब्यू मैच में ही जीता सभी का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जानिए RCB के नए सनसनी सुयश प्रभुदेसाई के बारे में जिन्होंने डेब्यू मैच में ही जीता सभी का दिल

सुयश प्रभुदेसाई ने अपने आईपीएल डेब्यू में ही 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली।

Suyash Prabhudessai (Photo Source: IPL/BCCI)
Suyash Prabhudessai (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भले ही टीम ने मुकाबला भले ही गंवा दिया हो, लेकिन टीम में पहली बार शामिल किए गए सुयश प्रभुदेसाई ने अपने डेब्यू मैच में ही सभी को अपने खेल से प्रभावित किया। सुयश को हर्षल पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने इस मिले हुए मौके का बेहतरीन उपयोग किया।

घरेलू टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनकी पहली आईपीएल कैप सौंपी गई और 24 साल के सुयश प्रभुदेसाई अपने पहले ही मैच में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सुयश ने इस मैच में बैटिंग या बॉलिंग से पहले अपनी फील्डिंग से सबको काफी प्रभावित किया और सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज मोईन अली को रनआउट किया।

इसके बाद जब वो बल्लेबाजी करने आए तो आरसीबी काफी मुश्किल में दिख रही थी। उस वक्त सुयश ने इस दवाब में शानदार बल्लेबाजी की, उन्होंने 18 गेंदों पर 188.88 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 34 रन बनाए। उन्होंने महज 18 गेंद में सभी को बता दिया कि उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए। अब इस पारी को देखने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि कौन हैं सुयश प्रभुदेसाई? तो चलिए हम आपको उनके बारे में सभी जानकारी देते हैं।

सुयश प्रभुदेसाई के बारे में कुछ रोचक जानकारी

सुयश प्रभुदेसाई का जन्म 6 दिसंबर 1997 को हुआ था। सुयश प्रभुदेसाई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपए में खरीदा था। सुयश ने अब तक 34 लिस्ट-ए, 23 टी-20 और 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उनके लिस्ट ए आंकडों की बात करें तो सुयश ने 34 मैचों में 23.84 की औसत से 787 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं अगर फर्स्ट क्लास मुकाबलों की बात की जाए तो इस युवा खिलाड़ी के नाम पर 42.88 की औसत से 1158 रन दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में सुयश के बल्ले से अब तक एक शतक और और आठ अर्धशतक निकले हैं। रणजी ट्रॉफी 2021-22 में, प्रभुदेसाई गोवा के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जहां उनके नाम पर तीन मैचों में 33.66 की औसत से 236 रन दर्ज हैं। सुयश ने इस मुकाबले से पहले 22 टी-20 मैचों में 443 रन बनाए हैं, और वहां उनका स्ट्राइक रेट 150.47 का था।

close whatsapp