IPL 2022: जानिए आईपीएल में अपनी टीमों के लिए किन बल्लेबाजों ने बटोरे सबसे ज्यादा रन

इस सीजन में अब तक कुल छह शतक लगाए जा चुके हैं।

Advertisement

Jos Buttler. (Photo Source: Twitter/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन के 70 मैचों के समापन के साथ लीग चरण का भी समापन हो गया है, और चार टीमों गुजरात टाइटन्स (GT), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG),राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) काफी रोमांचक रहा और इसके दो कारण है – पहला तो इस सीजन से दो नई फ्रेंचाइजियां गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैदान में उतरी  और दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया, वहीं दो सालों से भी अधिक समय के बाद यह प्रतियोगिता भारत में आयोजित की गई, जिससे स्टेडियम में फैंस का उत्साह देखने लायक रहा।

इस सीजन में जहां नई गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने काफी संघर्ष किया और प्लेऑफ के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाई।

जोस बटलर ने इस सीजन में जमकर रन बटोरे

इस बीच, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर के लिए यह सीजन शानदार रहा, उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक समय तो ऐसा लग रहा था जैसे वह विराट कोहली (973) के एक सीजन में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

हालांकि, जोस बटलर का फॉर्म पिछले कुछ मैचों में डगमगा गया, लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने 48.38 के औसत से 14 मैचों में 629 रन बनाए और वह अब भी अपने खाते में और भी रन जोड़ सकते हैं, क्योंकि राजस्थान प्लेऑफ में जा चुकी है, और बटलर को कम से कम और दो मैच खेलने मिल सकते है। वैसे जोस बटलर की ऑरेंज कैप पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है।

आपको बता दें, इस सीजन में अब तक कुल छह शतक लगाए जा चुके हैं, जिनमें से तीन शतक जोस बटलर के बल्ले से आए, जबकि केएल राहुल ने दो और क्विंटन डी कॉक ने एक शतक लगाया। इन बल्लेबाजों के अलावा, सभी 10 फ्रेंचाइजियों के किसी न किसी बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सराहनीय प्रदर्शन किया है, और हम उन्ही खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

ये रहें वे बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी-अपनी टीमों के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

हार्दिक पांड्या- GT- 413 रन

जोस बटलर- RR- 629 रन

केएल राहुल- LSG- 537 रन

फाफ डु प्लेसिस- RCB- 443 रन

डेविड वार्नर- DC- 432 रन

शिखर धवन- PBKS- 460 रन

श्रेयस अय्यर- KKR- 401 रन

अभिषेक शर्मा- SRH- 426 रन

रुतुराज गायकवाड़- CSK- 368 रन

ईशान किशन- MI- 418 रन

Advertisement