ईशान किशन से पारी की शुरुआत कराने का फैसला पूरे मैनेजमैंट के साथ रोहित शर्मा ने भी लिया था – विक्रम राठौर
अपने इस बयान में उन्होंने कहा कि ईशान किशन ने आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर किया है, जिसके चलते उन्हें पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - नवम्बर 2, 2021 8:53 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार मिलने के बाद उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जिसके बाद लोकेश राहुल के साथ रोहित शर्मा की जगह पर ईशान किशन को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई और रोहित शर्मा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।
इस कदम को देखने के बाद भारतीय फैंस के साथ कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी हैरानी व्यक्त की थी। जिसपर अब टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने सफाई देते हुए कहा कि यह फैसला पूरे मैनजमैंट ने साथ में लिया था। जहां रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स में सबसे खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज माने जाते हैं, तो वहीं किशन से पारी की शुरुआत कराने का फैसला पूरी तरह से सही साबित नहीं हुआ।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने इस फैसले को लेकर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हुई प्रेस वार्ता में कहा कि, सूर्यकुमार यादव इस मैच को लेकर पूरी तरह से फिट नहीं थे। जिसके बाद पूरे मैनेजमैंट जिसमें रोहित भी शामिल थे उन्होंने ईशान किशन को शामिल करने का फैसला किया और पारी की शुरुआत कराने की जिम्मेदारी भी दी गई। ईशान किशन ने IPL में एक ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा किया है, वहीं उन्होंने अभ्यास मैचों में भी ईशान का फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला था।
हम अपनी योजना के अनुसार नहीं खेल सके
अभी तक लगातार 2 मैच गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से लगभग पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। जिसके बाद उसे 8 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।
इस हार को लेकर बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि, हम पिछले 2 मैचों में अपनी योजना के अनुसार बिल्कुल भी नहीं खेल सके, जिसको लेकर सभी को काफी निराशा हुई है। ऐसा नहीं था कि हम तैयारी के साथ मैदान में नहीं उतरे थे।