जीत के बाद जश्न में डूबी थी टीम इंडिया…लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिर क्यों इस शख्स को पकड़ाई ट्रॉफी..?

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement

Mohammad Siraj (Photo Source: X/Twitter)

Mohammad Siraj: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 फाइनल में 10 विकेट से जीत दर्ज 8वीं बार खिताब पर कब्जा किया। इस जीत के साथ टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। इस जीत के सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे हैं। शानदार प्रदर्शन के चलते मोहम्मद सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

लेकिन जब टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 की ट्रॉफी उठाई थी, तब मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने सपोर्ट स्टॉफ के एक सदस्य को ट्रॉफी पकड़ाई थी। जिसके बाद फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि वह शख्स आखिर कौन थे..?

Siraj ने बड़े खास शख्स को दी है ट्रॉफी

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) जश्न के दौरान सेंटर ऑफ अट्रैक्शन थे। ट्रॉफी के साथ जश्न मनाने के दौरान सिराज ने सपोर्ट स्टॉफ के एक खास सदस्य को ट्रॉफी दी थी। यह शख्स भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघू रघवेंद्र है।

जिनका काम स्लिंगर की मदद से बल्लेबाजों को थ्रो-डाउन देना है। रघू रघवेंद्र सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों को थ्रो डाउन ट्रेनिंग दे चुके हैं। रघू रघवेंद्र के अलावा टीम इंडिया के पास दो और अतिरिक्त थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट है जो नेट सेशन के दौरान टीम इंडिया की सहायता करते हैं।

यह भी पढ़े- एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम की ओर से वनडे सीरीज में खेलते हुए आएंगे नजर, जाने किस टीम के खिलाफ मिला मौका

प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद भी सिराज ने किया था खास काम

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 फाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने अपने स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया था। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरों में मात्र 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने (3 विकेट) और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया था।

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने के बाद सिराज (Mohammad Siraj) ने अपनी प्राइज मनी ग्राउंड्समैन के नाम कर दी थी। बारिश के चलते एशिया कप 2023 के मैचों में काफी ज्यादा बाधा आई है लेकिन ग्राउंड्समैन के चलते टूर्नामेंट अच्छे से संभव हो पाया है। सिराज आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।

Advertisement