सूर्यकुमार यादव ने बताया किस तरह कायरन पोलार्ड उकसा रहे थे उन्हें पहले वनडे के दौरान

सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।

Advertisement

Suryakumar Yadav and Kieron Pollard (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भारत की 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 177 रनों का टारगेट रखा था, जिसे कप्तान रोहित शर्मा (51 गेंदों में 60), ईशान किशन (36 गेंदों में 28), दीपक हुड्डा (32 गेंदों में नाबाद 26) और सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में नाबाद 34) के प्रयासों की मदद से मेजबान टीम ने 28 ओवर में चेज कर लिया।

इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपनी 34 रनों की नाबाद पारी के दौरान 5 चौके लगाए और पांचवें विकेट के लिए दीपक हुड्डा  (26*) के साथ 62 रन की अटूट साझेदारी की और टीम इंडिया को 1000वें वनडे मैच में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव और वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड बीच बातचीत ने दर्शको का काफी ध्यान आकर्षित किया, जिसको लेकर मैच के बाद बल्लेबाज ने अहम खुलासा किया हैं।

सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान कायरन पोलार्ड के साथ हुई बातचीत पर प्रतिक्रिया दी

बता दें, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने आगामी आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले दोनों ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

चूंकि, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड लंबे समय से आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहे है इसलिए एक-दूसरे के खेलने के अंदाज को बखूबी जानते हैं, और पहले वनडे के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान भारतीय बल्लेबाज को हवा में फ्लिक शॉट खेलने के लिए उकसा रहे थे।

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में हसंते हुए बताया कि कायरन पोलार्ड ने मैच के दौरान उन्हें कुछ बातें कही। कायरन पोलार्ड ने उनसे कहा कि मिडविकेट खुला है, आप आईपीएल की तरह फ्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं, उस तरफ शॉट क्यों नहीं खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने बताया उन्होंने ऐसा शॉट आईपीएल में खेला था और कायरन पोलार्ड उनसे पहले वनडे में भी ऐसी ही शॉट उम्मीद कर रहे थे। लेकिन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अलग तरीके से बल्लेबाजी करना चाहते थे और नाबाद रह कर टीम को जिताना चाहते थे।

उन्होंने आगे बताया ओस आने से गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी हुई। दोपहर में विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन ओस के साथ यह बल्लेबाजों के लिए टारगेट चेस करते समय थोड़ा आसान हो गया था।

Advertisement