आराम को लेकर BCCI क्या टीम इंडिया के खिलाड़ियों से डरने लगा है?

इस साल से 2 से ज्यादा महीने का हो चुका है आईपीएल।

Advertisement

Team India in second ODI against England. (Photo Source: Twitter/BCCI)

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लगता है बार-बार आराम पर जाने की आदत लग गई है, जब भी किसी कमजोर टीम के खिलाफ सीरीज होती है तो सबसे पहले सीनियर खिलाड़ी आराम पर जाने का राग गाने लग जाते हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है BCCI पर,  क्यों बोर्ड खिलाड़ियों की बात बार-बार मनता है?

Advertisement
Advertisement

फिर से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी गायब हैं, जिसे लेकर बताया गया है कि इन खिलाड़ियों को अभी आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ियों का मौका दिया गया है।

किन-किन खिलाड़ियों को मिला है आराम

फिलहाल वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, पंत सहित कई खिलाड़ियों का आराम दिया गया है, इन सभी खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ी टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

IPL के दौरान भारतीय खिलाड़ी आराम लेने से डरते हैं!

*इस साल से 2 से ज्यादा महीने का हो चुका है आईपीएल।
*IPL के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की थकावट हो जाती है गायब।
*भारतीय टीम का एक भी प्रमुख खिलाड़ी नहीं लेता आईपीएल में आराम।
*लेकिन टीम इंडिया की सीरीज से खिलाड़ियों को चाहिए आराम।

विराट कोहली को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं

*विराट कोहली सालों से बल्लेबाजी में फेल हो रहे हैं।
*साथ ही उनके हाथों से टीम इंडिया की कप्तानी भी जा चुकी है।।
*लेकिन उसके बाद भी विराट आराम पर आराम लिए जा रहे हैं।

युवा खिलाड़ियों का हो रहा है फायदा

जैसे ही टीम इंडिया की सीनियर खिलाड़ी किसी सीरीज से अपना नाम वापस लेते हैं, वैसे ही युवा खिलाड़ियों की मौज हो जाती है और उनको मौका मिल जाता है।

Advertisement