आईपीएल 2022 में अपनी बेटियों के लिए कुछ नहीं कर पाए डेविड वॉर्नर!

वॉर्नर ने आईपीएल 2022 में 12 मैचों में 48 की औसत से 150.52 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए।

Advertisement

David Warner. (Photo Source: Instagram/David Warner)

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में बताया कि उनकी बेटियां इस पूरे आईपीएल सीजन में उनसे क्या उम्मीद कर रही थी। आईपीएल 2022 में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर सबको बताया कि वह आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक क्यों है। इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 48 के औसत से 432 रन और 150.52 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन में अपनी टीम के लिए कई मैच जीतने वाली पारी खेली और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 92 रनों का रहा। आईपीएल 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त हुए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। हालांकि, वह अपनी फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ में नहीं ले जा सके और उनकी टीम इस सीजन पांचवें स्थान पर रही।

डेविड वॉर्नर को हर मैच में शतक लगाते हुए देखना चाहती हैं उनकी बेटियां

हाल ही में, फॉक्स क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में, वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने अपनी बेटी की उम्मीदों का खुलासा किया और कहा कि वे वॉर्नर से हर मैच में शतक लगाने की उम्मीद करते हैं। इस बीच, वार्नर ने अपनी पत्नी के बयान का जवाब देते हुए बताया कि हर मैच के बाद उनके बेटियों के कठिन सवाल का जवाब देना उनके लिए कितना मुश्किल था।

कैंडिस वार्नर ने इंटरव्यू में कहा कि, “यह एक अनुभव था। डेविड (वार्नर) का आउट होना बेटियों को कहीं से भी पसंद नहीं आता था। और उसके बाद मैं उन्हें समझाती थी कि ‘नहीं यह ठीक है। उन्होंने वास्तव में वास्तव में अच्छा किया। उन्होंने टीम में योगदान दिया’। लेकिन वो हर मैच में उनसे शतक की उम्मीद करते थे।”

वहीं इसको लेकर वॉर्नर ने कहा कि, “यह वास्तव में कठिन है क्योंकि जब आप घर आते हैं, और हर दिन ऐसा होता है कि हमारी बेटियां हमसे सवाल करती हैं कि अपने आज 100 क्यों नहीं बनाया? यह इतना आसान नहीं है।”

Advertisement