RCB की हार को पॉजिटिव तरीके से क्यों देख रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल; जानिए वजह

हमने बल्लेबाजी में दबाव बनाए रखा, मुझे लगता है कि हम अंतिम समय तक जीत के लिए लड़ते रहे: ग्लेन मैक्सवेल

Advertisement

Glenn Maxwell (photo source : twitter)

आईपीएल के 17वें सीजन का 30वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थे। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए आरसीबी पर 25 रन से जीत हासिल की। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड के शतक के दम पर रिकॉर्ड 287 रन बनाए। हालांकि, जवाब में आरसीबी की टीम 7 विकेट पर 262 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक 83 रनों का योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement

आउट-ऑफ-फॉर्म ग्लेन मैक्सवेल ने यह मैच नहीं खेला था। उन्होंने डु प्लेसिस और सहयोगी स्टाफ से खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए कहा था। इस मैच के बाद उन्होंने RCB की हार को पॉजिटिव तरीके से लेने के लिए कहा है। 

क्या कहा ग्लेन मैक्सवेल ने?

“मुझे लगता है कि आश्चर्य की बात यह है कि एक ग्रुप के तौर पर हम काफी मजबूत हैं। ट्रेनिंग के बाद कल रात ही हमारी एक बहुत अच्छी मीटिंग हुई। हर कोई एक साथ मौजूद था और इसके बाद सब ने ईमानदारी से एक दूसरे के बारे में खुलकर बात की। बल्लेबाजी और साथ ही गेंदबाजी में हम कहां गलती कर रहे हैं और हमें इसे कैसे सुधारना है इसपर सब ने अपने विचार साझा किए। यह सारी मीटिंग इसलिए थी की हम एक टीम के तौर पर कैसे आगे बढ़ेंगे। आज रात हमें कुछ अच्छे संकेत मिले की जो भी बातें हमने मीटिंग में की थी उसपर हम अमल कर रहे हैं। आपको केवल आज रात की बल्लेबाजी देखनी चाहिए, ऐसा लग रहा है कि हमने पूरी पारी के दौरान काफी बेहतर इरादे दिखाए हैं।”

“हमने बल्लेबाजी में दबाव बनाए रखा, मुझे लगता है कि हम अंतिम समय तक जीत के लिए लड़ते रहे। लेकिन 288 रन बनाना वाकई मुश्किल था, पर मुझे ऐसा लगा कि हमने बल्लेबाजी में अच्छी प्रगति की है। हाँ, हमने गेंद से बेहद ही खराब प्रदर्शन किया और ये हमारी कमी थी। उम्मीद है कि अगले कुछ मैचों में हम अपने खेल के दोनों साइड पर प्रगति करेंगे।”

Advertisement