‘पहले भी 60 से घटाकर 50 ओवर किए गए थे’- अफरीदी के बयान पर शास्त्री का जवाब

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के कम उम्र में संन्यास के बाद लगातार वनडे क्रिकेट के अस्तित्व पर सवाल उठ रहे हैं।

Advertisement

Ravi Shastri & Shahid Afridi (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि एकदिवसीय प्रारूप को 50 से 40 ओवर तक करने की आवश्यकता है ताकि इस फॉर्मेट का रोमांच बना रहे। पहले ऐसा माना जा रहा था कि टी-20 क्रिकेट के आने से टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका असर अब वनडे क्रिकेट पर देखने को मिल रहा है। दुनिया भर में बहुत सी टी-20 लीगों के साथ, फैंस अब छोटे फॉर्मेट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

Advertisement
Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट ने एक अलग रास्ता अपनाया है और यह अधिक से अधिक लोकप्रियता हासिल कर रहा है। इस फॉर्मेट की चौथी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा किया जा रहा है जिसने अब एकदिवसीय प्रारूप की स्थिति को खतरे में डाल दिया है। बेन स्टोक्स का सिर्फ 31 साल की उम्र में वनडे से संन्यास लेना पूरी क्रिकेट बिरादरी के लिए एक झटका था और अब वनडे क्रिकेट के अस्तित्व पर सवाल होने लगे हैं।

वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

शाहिद अफरीदी ने पहले एकदिवसीय प्रारूप में ओवरों को 50 से घटाकर 40 करने का सुझाव दिया था क्योंकि इस प्रारूप में पहले की दिलचस्पी नहीं रही। अब शास्त्री ने अफरीदी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ओवर को कम करने से इस फॉर्मेट में लोगों की दिलचस्पी बनी रहेगी। ऐसा पहले भी किया जा चुका है। वनडे क्रिकेट में ओवरों की संख्यां 60 से 50 की गई थी।

हाल ही में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि, “वनडे क्रिकेट मैच को छोटा करने में कोई गलत बात नहीं है, पहले भी यह 60 ओवर का था। जब हमने 1983 में वर्ल्डकप जीता तब भी यह 60 ओवर का ही था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 50 ओवर का कर दिया गया था। क्योंकि तब लोगों को 20 से 40 ओवर के बीच में बोरियत होती थी, ऐसे में अब अगर लोगों को मजा नहीं आ रहा तो फिर इसे 50 से 40 साल का क्यों नहीं कर दिया जाए?

आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने इससे पहले पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए बयान दिया था। शाहिद आफरीदी ने कहा था कि, वनडे क्रिकेट अब बोरिंग हो गया है, ऐसे में मैं तो सलाह दूंगा कि इसे 50 ओवर की बजाय 40 ओवर का कर दिया जाए।

Advertisement