विराट कोहली को फिर से टेस्ट कप्तान के तौर पर वापसी करना चाहिए- पूर्व भारतीय चयनकर्ता का बयान

MSK प्रसाद ने कहा कि, जब अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं, तो फिर विराट कोहली क्यों नहीं।

Advertisement

Virat Kohli And MSK Prasad (Photo Source: twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। जहां भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच, टी20 मैच और ODI सीरीज खेलेगा। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कई सवाल उठे।

Advertisement
Advertisement

वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी की भी कड़ी आलोचना हुई। यहां तक कि उन्हें कप्तानी से हटाने की भी मांग की गई। हालांकि वह वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हुए हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान फिर से विराट कोहली को बना देना चाहिए। उनके नेतृत्व में भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा। वहीं इस बीच भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता MSK प्रसाद ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विराट कोहली को दोबारा कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता- MSK प्रसाद

दरअसल उनका कहना है कि, जब अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दोबारा उपकप्तान चुना जा सकता है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) को दोबारा कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता? दरअसल एक मीडिया हाउस ने जब MSK प्रसाद से सवाल पूछा कि, टेस्ट टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बना देना चाहिए या रोहित शर्मा के पास ही टेस्ट टीम की कप्तानी रहनी चाहिए।

इस सवाल का जवाब देते हुए MSK प्रसाद ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि मैं इस सवाल का क्या जवाब दे सकता हूं या नहीं दे सकता। दरअसल मैं चयनकर्ताओं की मानसिकता नहीं जानता। मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं की मानसिकता अब डब्ल्यूटीसी चक्र के साथ होनी चाहिए, यह एक स्पष्ट चक्र होना चाहिए।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, विराट कोहली क्यों नहीं? जब अजिंक्य रहाणे वापस आकर भारतीय टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं, तो फिर विराट कोहली क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट कोहली की मानसिकता क्या है। हां, लेकिन अगर वे रोहित से आगे सोच रहे हैं, तो मुझे लगता है कि विराट भी एक विकल्प हो सकते हैं।

यहां पढ़ें : WI vs IND 2023: वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज में नई भूमिका में नजर आएंगे Ishant Sharma

Advertisement