डेविड वार्नर को नहीं मिली ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी तो फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा आखिर क्या मजाक चल रहा है

सभी को उम्मीद थी कि डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता था।

Advertisement

David Warner (Image Source: Getty Images)

ऐरन फिंच का सिंतबर 2022 में वनडे फॉर्मेट से अचानक संन्यास का ऐलान करने के बाद सभी फैंस की नजरें इस बात को लेकर टिकी हुई थी कि आखिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब यह जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को सौंपेगा। इसको लेकर कई नामों पर चर्चा साफतौर पर देखने को मिली जिसमें सबसे बड़ा नाम डेविड वार्नर का देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement

दरअसल बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनिश्चितकाल के लिए किसी भी टीम की कप्तानी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन उनके पिछले काफी समय से बर्ताव को देखने के बाद इस हटाने की भी चर्चा चल रही थी और सभी को उम्मीद थी कि स्टीव स्मिथ को जब टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, तो वार्नर को भी बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए।

लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 18 अक्टूबर की सुबह ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टीम का अगला वनडे कप्तान भी नियुक्त करने के साथ सभी को चौंका दिया। पिछले 1 साल से पैट कमिंस बतौर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी कारण उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मुझे फिंच के नेतृत्व में खेलते हुए काफी मजा आया – पैट कमिंस

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनने के साथ अपने दिए बयान में कहा कि, मुझे अभी तक फिंच के नेतृत्व में खेलने पर काफी मजा आया साथ ही उनसे काफी कुछ सीखने का भी मौका मिला। मेरे लिए उनकी जगह को भर पाना आसान काम नहीं होगा लेकिन मैं टीम को अलग स्तर पर लेकर जाने की पूरी कोसिश करूंगा।

वहीं दूसरी तरफ डेविड वार्नर को यह जिम्मेदारी नहीं मिलने पर उनके फैंस का गुस्सा होना स्वाभिक था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार इस फैसले के बाद प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बता दें कि पैट कमिंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड तक उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

यहां पर देखिए सोशल मीडिया पर वार्नर के फैंस ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया:

Advertisement