वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

पहले वनडे मैच में साई होप और लिटन दास के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Advertisement

Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में 3 मैचों की टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच में 10 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला गुयाना को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले मेजबान टीम ने टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था, वहीं अब उनकी नजर वनडे सीरीज को भी अपने नाम करने पर होगी।

Advertisement
Advertisement

दूसरी तरफ मेहमान टीम बांग्लादेश के लिए यह दौरा अब तक कुछ भी खास नहीं बीता है, जिसमें टीम को पहले टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद उनको टी-20 सीरीज में भी एकतरफा हार देखनी पड़ी। अब टीम के अहम खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी इस सीरीज में हिस्सा नहीं है, जिससे टीम और भी दबाव में देखी जा सकती है।

मैच जानकारी:

पहला वनडे – वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश

स्थान – प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

दिन और समय – 10 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

पिच रिपोर्ट:

इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो प्रोविडेंस स्टेडियम में पहले खेलने वाली टीम का औसत स्कोर 275 के आसपास देखने को मिला है। जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेगी क्योंकि बाद में स्पिन गेंदबाज अधिक प्रभावी हो सकते हैं।

संभावित अंतिम एकादश:

वेस्टइंडीज

इस मुकाबले को लेकर वेस्टइंडीज की संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें साई होप और काइल मेयर्स जहां ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं मध्यक्रम में ब्रेंडन किंग, कप्तान निकोलस पूरन के अलावा शामराह ब्रुक्स और रोवमन पॉवेल दिख सकते हैं।

संभावित एकादश – साई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), शामराह ब्रुक्स, रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, कीमो पॉल, जायडन सील्स, एंडरसन फिलिप, गुडाकेश मोती।

बांग्लादेश

पहले वनडे मुकाबले को लेकर बांग्लादेश की संभावित एकादश पर बात की जाए तो ओपनिंग में तमीम इकबाल और अनामुल हक दिख सकते हैं। वहीं इसके अलावा गेंदबाजी में नसुम अहमद, तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान जिम्मेदारी संभालेंगे।

संभावित Dream11 टीम:

साई होप (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), तमीम इकबाल, रोवमन पॉवेल, आफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, काइल मेयर्स, तस्कीन अहमद, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ।

Advertisement