WI vs ENG 2023: शाई होप के शतक के आगे ढेर हुए इंग्लैंड के शेर, वेस्टइंडीज ने जीत के साथ किया वनडे सीरीज का आगाज

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच 6 दिसंबर को एंटीगुआ में खेला जाएगा।

Advertisement

West Indies Team. (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जा रही है। इस वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (WI vs ENG) वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 3 दिसंबर को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और हैरी ब्रूक (71) के अर्धशतक के बदौलत 10 विकेट के नुकसान में 50 ओवरों में 325 रन बोर्ड पर लगाए। हैरी ब्रूक के अलावा, फिल साल्ट और जैक क्रॉली ने क्रमशः 45 और 48 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती और ओशाने थॉमस ने दो-दो विकेट चटकाएं। जबकि अल्जारी जोसेफ और यानिक कारिया ने एक-एक विकेट झटका।

वेस्टइंडीज के भी आगे पस्त हुई इंग्लैंड टीम

इस बीच, जीत के लिए 326 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान शाई होप ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को चार विकेट की शानदार जीत दिलाई। इस जीत में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाजे ने 66 रनों की पारी खेली, वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 48 रनों का योगदान दिया। इससे पहले ब्रैंडन किंग (35) और एलिक अथानाजे ने पहले विकेट के लिए 109 रन जोड़े।

यहां पढ़िए: दिसंबर 4- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

वहीं दूसरी ओर, गस एटकिंसन और रेहान अहमद ने इंग्लैंड के लिए दो-दो विकेट झटके, जबकि ब्रायडन कारसे और लियम लिविंगस्टोन के हाथ एक-एक सफलता लगी। इस हार के साथ इंग्लैंड क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में खराब दौर जारी है, क्योंकि वे हाल ही में भारत में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।

वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने में असफल रहने के बाद वेस्टइंडीज टीम ने शानदार अंदाज में अपने अगले इवेंट के लिए शुरुआत की है। अब शाई होप की अगुआई वाली वेस्टइंडीज टीम इस घरेलू सीरीज के दूसरे मैच में भी जीत की लय जारी रख सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच 6 दिसंबर को एंटीगुआ में इसी मैदान में खेला जाएगा।

यहां देखिए इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की जीत पर कैसे रही फैंस की प्रतिक्रियाएं:

Advertisement