चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
जोस बटलर को आखिर हुआ क्या? वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में हार के बावजूद अपनी टीम की कर रहे हैं जमकर प्रशंसा
इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार दो शतक जड़े।
अद्यतन - दिसम्बर 23, 2023 3:45 अपराह्न
हाल ही में 5 मैच की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने अपने ही घर में इंग्लैंड को 3-2 से हराया। इस टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाई।
इंग्लैंड की बात की जाए तो टीम के कप्तान जोस बटलर सीरीज हारने के बावजूद अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। बता दें, इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार दो शतक जड़े। यही नहीं हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन ने भी इंग्लैंड की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
जोस बटलर के मुताबिक हमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। इंग्लिश कप्तान के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यह काफी सकारात्मक बात है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरें से हमें काफी चीजों के बारे में पता चला है और हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में और भी तैयार होकर हिस्सा लेंगे। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप अगले साल जून महीने में वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।
क्रिकबज के मुताबिक जोस बटलर ने कहा कि, ‘कुछ खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हर कोई यही चाहता है कि हम सीरीज जीते और हमारा भी ऐसा ही मानना था। हालांकि हम सीरीज हार गए लेकिन इससे हमें काफी सकारात्मक बातें पता चली। इस साल हमने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन हम आने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप यही खेला जाना है और हमें यहां 5 मैच खेलकर यहां की परिस्थिति के बारे में काफी चीजों के बारे में पता चल चुका है। यह सच में काफी अच्छी सीरीज थी।’
जोफ्रा आर्चर को ट्रेनिंग में देख हम सब काफी खुश हैं: जोस बटलर
जोफ्रा आर्चर अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और वनडे सीरीज के दौरान जोफ्रा इंग्लैंड टीम से जुड़े थे। जोस बटलर इस बात से काफी खुश है कि जोफ्रा आर्चर अब पहले से ठीक है और बहुत जल्द उन्हें इंग्लैंड टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
जोस बटलर ने आगे कहा कि, ‘मैंने अभी तक जोफ्रा से बात नहीं की है लेकिन मैंने उन्हें बारबाडोस में देखा था। वो ट्रेनिंग में वापसी कर चुके हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे पता है कि मेडिकल टीम और स्टाफ के पास उनके लिए अच्छा प्लान होगा और हम सब उन्हें एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहते हैं। अच्छी बात है कि वो भी अपना समय ले रहे हैं।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो