अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के फैन हुए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के फैन हुए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज

अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 4 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट झटका।

Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)
Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा गए  दूसरे टी-20 मुकाबले में पूर्व विकेटकीपर- बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है। उनके मुताबिक अर्शदीप सिंह ने आखिरी के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुकाबले में भारत को वापस ला दिया था।

बता दें, मेजबान टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। भारत की ओर से आवेश खान ने शुरुआती दो गेंदों में ही 12 रन लुटा दिए जिसकी वजह से भारत यह मुकाबला हार गया। अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।

अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की: पार्थिव पटेल

अपने पहले स्पेल में अर्शदीप सिंह ने 2 ओवरों में 16 रन दिए। इसके बाद जब वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी 4 ओवर में 31 रन चाहिए थे तब उन्हें गेंदबाजी वापस बुलाया गया। उन्होंने 17वां और 19वां ओवर फेंका जिसमें उन्होंने कुल 10 रन दिए और रोवमैन पॉवेल का बड़ा विकेट अपने नाम किया।

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज के शो में कहा कि, ‘जैसा प्रदर्शन उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है वैसा वो पंजाब किंग्स के लिए करते हुए आ रहे हैं। वो मुश्किल ओवर फेंकते है और उनके अंदर वो विश्वास दिखता है। एक ऐसा भी समय आया जब रोहित शर्मा अर्शदीप के पास आए लेकिन उन्होंने ज्यादा बातचीत नहीं की क्योंकि उन्हें पता था कि अर्शदीप क्या करने जा रहे हैं। ये दिखाता है कि वह कितने परिपक्व हैं।’

अर्शदीप को पता रहता है कब, क्या करना है: पार्थिव पटेल

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला था। वर्ल्ड कप 2022 के लिए अर्शदीप अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी दावेदारी को और पुख्ता कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने 3 टी-20 मुकाबलों में 5.91 के इकोनामी से 5 विकेट झटके हैं।

पार्थिव ने आगे कहा कि, ‘अर्शदीप ने कोण का इस्तेमाल काफी अच्छी तरह से किया। गेंद ज्यादा रिवर्स नहीं हो रही थी लेकिन जिस तरीके से उन्होंने पॉवेल का विकेट लिया वह काफी सराहनीय था। वो धीमी गेंदें काफी अच्छी तरह से फेंक रहे थे। उन्हें अपनी गेंदबाजी में काफी कंट्रोल है।

close whatsapp