अर्शदीप सिंह को एशिया कप टीम में जरूर रखना चाहिए क्योंकि वो टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है: सबा करीम

अर्शदीप सिंह ने अभी तक चार टी-20 मुकाबलों में 16.83 के औसत से 6 विकेट्स झटके हैं।

Advertisement

arshdeep singh and saba karim (source-twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि अर्शदीप सिंह टी-20 फॉर्मेट में देश के टॉप तेज गेंदबाजों में अपना नाम शुमार कर चुके हैं। साथ ही उनके मुताबिक यह सोचना गलत होगा कि वो भारतीय टीम में सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि वो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और इसी वजह से उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है।

Advertisement
Advertisement

इस युवा तेज गेंदबाज ने अभी तक भारत के लिए चार टी-20 मुकाबले खेले हैं और उनका प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने 16.83 के औसत से 6 विकेट्स झटके हैं।

इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान सबा करीम ने कहा कि, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि अर्शदीप को सिर्फ इसलिए खेलना चाहिए क्योंकि वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें विविधता चाहिए। उनको इसलिए खेलना चाहिए क्योंकि वह अभी के तीन चार तेज गेंदबाजों में से सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं।

इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर रीतिन्दर सिंह सोढ़ी जो उसी पैनल में थे उन्होंने भी अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘अर्शदीप सिंह अभी से तैयार लग रहे हैं और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी है उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है।

चाहे कितना भी मुश्किल समय हो उन्हें अपने ऊपर भरोसा रहता है और इतने दबाव में भी वो शानदार प्रदर्शन करते हैं। उनकी गेंदबाजी की विविधता भी काफी शानदार रही है। उन्हें आने वाले मुकाबलों में ध्यान देना चाहिए। अगर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो वर्ल्ड कप टी-20 में उनकी जगह पक्की है।

क्या एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को मिलेगा मौका?

रीतिन्दर सिंह सोढ़ी ने रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को लेकर आगे कहा कि, ‘अर्शदीप सिंह को लेकर सब चीज़ें जल्द से जल्द साफ कर देनी चाहिए। इस युवा खिलाड़ी ने हमेशा दबाव में शानदार प्रदर्शन किया है। रवि बिश्नोई को भी मैं वर्ल्ड कप टीम में लेना चाहूंगा क्योंकि वो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जिस तरह की गेंदबाजी वह करते हैं विरोधी टीम के बल्लेबाजों को उनको समझना काफी मुश्किल होता है।

चयनकर्ताओं को दो से तीन खिलाड़ियों के लिए पहले ही साफ-साफ बता देना चाहिए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भारतीय तेज गेंदबाजों लिस्ट में जरूर शामिल रहेंगे। अब देखना होगा कि हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह में कौन होता है तीसरा तेज गेंदबाज।

Advertisement