पार्थिव पटेल ने आवेश खान की वापसी का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा को दिया

आवेश खान ने चौथे टी-20 मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट झटके।

Advertisement

Parthiv Patel and Avesh Khan (Source-Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि पिछले दो मुकाबलों में काफी खराब गेंदबाजी करने के बाद आवेश खान चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। बता दें, भारत ने इस मुकाबले को जीतकर 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 132 रन पर ही ढेर हो गई। आवेश खान ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से भी मिला। उन्होंने ब्रेंडन किंग (13) और डेवोन थॉमस (1) का विकेट झटका था।

आवेश खान अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे: पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज के शो में कहा कि, ‘आवेश खान काफी खुश होंगे। हम लोगों ने यह अनुमान लगाया था कि वो अपने चार ओवर पूरे फेंकेंगे। यही रोहित शर्मा ने भी किया। रोहित ने आवेश को विश्वास दिया और उन्होंने बड़ी चतुराई से गेंदबाजी की। जिस तरीके से आवेश खान ने वापसी की वह काफी सराहनीय है। उन्होंने यह दिखाया कि चाहे कोई भी कंडीशन हो वो अपने तरीके से ही गेंदबाजी करेंगे।

पार्थिव पटेल ने राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘जो खिलाड़ी भी भारतीय टीम में आता है उसे अपनापन चाहिए होता है खासतौर पर ड्रेसिंग रूम में। राहुल भाई और रोहित शर्मा ने कुछ वैसा ही किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ी के अंदर यह विश्वास जगाया है कि यह जगह आप ही के लिए है।

आवेश खान ने काफी अच्छी वापसी की: पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना काफी मुश्किल होता है और आवेश खान ने काफी अच्छी वापसी की है। पिछले दो मुकाबले उनके काफी खराब रहे थे।

उनके दिमाग में काफी कुछ चल रहा होगा। उसके बाद भी उन्होंने सब चीजों को भुलाकर इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। बता दें, दूसरे टी-20 मुकाबले में आवेश खान ने 2.2 ओवरों में 31 रन देकर 1 विकेट झटका था वहीं तीसरे टी-20 मुकाबले में 3 ओवरों में 47 रन दिए थे।

Advertisement