खुद रोहित शर्मा ने यह बता दिया है कि चाहे कितने भी विकेट्स गिर जाएं वो अपना आक्रमक खेल खेलना बंद नहीं करेंगे: सबा करीम

भारत ने चौथें टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम पर 132 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisement

Saba Karim and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता सबा करीम भारतीय टीम की नई आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण से काफी प्रभावित हुए हैं। बता दें, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में 59 रनों से जीत दर्ज की थी।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले में भारत के लगातार विकेट्स गिरने के बावजूद वो तेजी से रन बनाते रहे और इस मुकाबले को एकतरफा जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 132 रनों पर ढेर हो गई।

सबा करीम ने भारतीय टीम की टी-20 क्रिकेट में नए दृष्टिकोण को लेकर कहा कि, ‘भारतीय टीम के लिए यह स्ट्राइक रेट हमेशा मुख्य कारण रहा है। यही चीज हमने पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में भी देखा। लेकिन खुद कप्तान रोहित शर्मा ने यह बता दिया है कि चाहे कुछ हो जाए वो इसी आक्रमण दृष्टिकोण को बनाए रखेंगे। इसी तरह से बल्लेबाजी क्रम को भी उन्होंने कर दिया है कि चाहे कितने भी विकेट्स गिर जाए वो इसी तरीके से खेलते रहेंगे।

युवा खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों को संदेश दे दिया है: राजकुमार शर्मा

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी इसी पैनल में बैठे हुए थे। वो भी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और जिस तरीके से युवा खिलाड़ी इस समय शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों ने सीनियर खिलाड़ियों को संदेश दे दिया है। बता दें, इस सीरीज में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा खिलाड़ियों को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला था।

राजकुमार शर्मा ने कहा कि, ‘यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि टीम को जब जरूरत हुई है युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। माना कि वेस्टइंडीज टीम सबसे मजबूत टीम नहीं है और आगे और भी चुनौतियों का सामना करना होगा लेकिन इन खिलाड़ियों ने यह बता दिया है कि आगे आने वाली चुनौतियों के लिए यह सब पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को यह संदेश भी दे दिया है कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो आपके विकल्प उपलब्ध है।

इस सीरीज में अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और भी कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना यह होगा कि टीम मैनेजमेंट एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करता है।

Advertisement