अब यह भारतीय चयनकर्ताओं के ऊपर है कि वो दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर में किसको बैकअप खिलाड़ी के रूप में चुनते हैं: सबा करीम

अब समय आ गया है जब चयनकर्ताओं को यह फैसला लेना होगा कि मिडिल ऑर्डर में उन्हें किस खिलाड़ी को बैकअप बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करना है: सबा करीम

Advertisement

shreyas iyer, saba karim and deepak hooda (source- twitter)

भारत के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के लिए यही सही समय है कि श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा के बीच में एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बैकअप विकल्प चुनने का।

Advertisement
Advertisement

श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन टी-20 में और वेस्टइंडीज दौरे में काफी साधारण रहा है। वो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतर रहे हैं। करीम के मुताबिक टी-20 में नंबर 3 बहुत ही महत्वपूर्ण बल्लेबाजी क्रम होता है और विराट कोहली को इस क्रम में ही खिलाना चाहिए।

जब विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे वो सीधा प्लेइंग XI में आ जाएंगे और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे: सबा करीम

इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स में बात करते हुए सबा करीम ने कहा कि, ‘जब विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे वो सीधा प्लेइंग XI में आ जाएंगे और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। लेकिन अब समय आ गया है जब चयनकर्ताओं को यह फैसला लेना होगा कि मिडिल ऑर्डर में उन्हें किस खिलाड़ी को बैकअप बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करना है।

अगर उन्हें श्रेयस अय्यर के ऊपर भरोसा है तो उन्हें अय्यर को उसी बल्लेबाजी क्रम में लगातार खिलाना होगा और उम्मीद करनी होगी कि जल्द ही वो फॉर्म में वापस आएं। लेकिन उनको अभी भी बदलाव करने है तो यह सही समय है दीपक हुड्डा को नंबर 3 पर खिलाने का। वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं जो भारतीय टीम के लिए सकारात्मक बात होगी।

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी इसी पैनल में मौजूद थे। जब उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को टॉप ऑर्डर में खिला रही है तब उन्होंने कहा कि, ‘ कभी-कभी नंबर 4 के बल्लेबाज को जल्दी बल्लेबाजी करने आना होता है जब शुरुआती 2 ओवरों में 2 विकेट्स जल्द गिर जाते हैं। तो मुझे लग रहा है कि वो यादव को इस तरह की स्थिति के लिए तैयार कर रहे हैं या शायद वो लोग चाह रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव टॉप में ही बल्लेबाजी करें।

समय आ गया दीपक हुड्डा को लगातार मुकाबले खिलाने का: रीतिन्दर सिंह सोढ़ी

भारत के पूर्व क्रिकेटर रीतिन्दर सिंह सोढ़ी ने कहा कि, ‘ऑफ स्पिन ऑलराउंडर की बात की जाए तो दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर से काफी आगे हैं। हम सब जानते हैं कि सुंदर कितने अच्छे खिलाड़ी हैं।

लेकिन इस समय का फॉर्म को देखते हुए हुड्डा का प्रदर्शन हर मुकाबले में और बेहतर होता जा रहा है। अब समय आ गया है उनको अपनी टीम में पूरी तरह से शामिल करने का। अगर आप चाहते हैं कि वो भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में शामिल हो तो उनको मौका जरूर दें।

Advertisement