काश! मैंने पावर हिटिंग को अपने शुरुआती क्रिकेटिंग करियर में महत्वता दी होती: दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

काश! मैंने पावर हिटिंग को अपने शुरुआती क्रिकेटिंग करियर में महत्वता दी होती: दिनेश कार्तिक

पावर हिटिंग। यह एक ऐसी चीज है जिसमें मैंने काफी काम किया है। लेकिन मैं यह सोचता हूं कि काश मैंने अपने करियर की शुरुआत में इसको ज्यादा महत्वता दी होती: दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)
Dinesh Karthik. (Photo Source: BCCI)

भारतीय टीम के फिनिशर दिनेश कार्तिक ने इस बात पर हामी भरी है कि उन्होंने अपने शुरुआती क्रिकेटिंग करियर में पावर हिटिंग पर ज्यादा काम नहीं किया था जिसका उनको अब अफसोस हो रहा है।

बता दें, 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी करते हुए अभी तक भारतीय टीम के लिए कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। उनका IPL 2022 में प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाया गया और उन्होंने आखिरी ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए कई मुकाबलों में टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा चुके पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों में 41* रन की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

चौथे टी-20 मुकाबले से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘पावर हिटिंग। यह एक ऐसी चीज है जिसमें मैंने काफी काम किया है। लेकिन मैं यह सोचता हूं कि काश मैंने अपने करियर की शुरुआत में इसको ज्यादा महत्वता दी होती लेकिन इस समय सब चीजें काफी अच्छी चल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मेरे ऊपर भरोसा जताया और मुझे टीम में शामिल किया। मैं काफी खुश हूं कि लोगों को मेरे ऊपर अब भी भरोसा है। मैं बस यही चाहता हूं कि उनके विश्वास पर खरा उतर सकूं। अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहता हूं। दिनेश कार्तिक ने इस साल जून में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन जड़े थे।

कई खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं: दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में मौजूदा माहौल को देखकर कहा कि सभी खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। कोई खिलाड़ी इस मौके को लपक ले रहा है तो कोई इसको जाने दे रहा है। टीम के अंदर काफी खुशहाल माहौल है।

सभी खिलाड़ी अपने कोचिंग स्टाफ की इज्जत करते हैं और यहां सभी के साथ समय बिताकर मुझे अच्छा लग रहा है। दिनेश कार्तिक ने अभी तक भारत के लिए 45 टी-20 मुकाबलों में 141.83 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए हैं।

close whatsapp