WI vs IND 2nd ODI, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच
वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा।
अद्यतन - जुलाई 29, 2023 3:15 अपराह्न
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (WI) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था। दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत शानदार खेल दिखा रहा था लेकिन बारिश के चलते खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टेस्ट सीरीज की तरह ही टीम ने वनडे सीरीज की भी शानदार शुरूआत कर दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज रवींद्र जडेजा के (3 विकेट) और कुलदीप यादव के (4 विकेट) के चलते 114 रनों पर ऑलआउट हो गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम ने इशान किशन के अर्धशतकीय पारी के बल पर 22.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। सीरीज का दूसरा मैच 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
(WI vs IND) मैच जानकारी (Match Details):
मैच- वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा वनडे मैच
दिन और समय- 29 जुलाई, शाम 7 बजे
जगह- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
लाइव स्ट्रीमिंग- डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप
(WI vs IND) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल की पिच संतुलित है। लेकिन पहले वनडे में हमने देखा कि इस पिच पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिल रही थी। और गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आ रहा था। यहां खेले गए पिछले कुछ मैचों में पहली पारी में औसत 216 रन बने हैं। इस स्थान पर टॉस वास्तव में मायने नहीं रखता क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 40% खेल जीते हैं। मैदान की वर्तमान स्थिति के आधार पर, टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का चयन कर सकती है।
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Record):
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 140 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 71 और वेस्टइंडीज ने 63 मैच में जीत दर्ज की है।
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत (Full Squad) फुल स्क्वॉड (full squad) :
वेस्टइंडीज (west Indies):
शाई होप (कप्तान), रोवमेन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
(WI vs IND) वेस्टइंडीज बनाम भारत (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:
वेस्टइंडीज (west Indies):
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमेन पॉवेल (उपकप्तान), शाई होप (विकेटकीपर व कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, यानिक कारिया, जेडेन सील्स
भारत (India):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक
यहां देखें- West Indies vs India 2nd ODI Live Score
(WI vs IND Best Performers) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:
संभावित बेस्ट बल्लेबाज:
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने पिछले मुकाबले में 25 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रनों की पारी खेली थी। दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज:
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव ने पिछले मैच में 3 ओवर में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को 114 रनों पर ध्वस्त करने का काम किया था। कुलदीप यादव दूसरे वनडे मैच में भी शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।
कौन जीतेगा मैच-
टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज करते हुए नजर आएगी।