WI vs IND 4th T20I: गिल और जायसवाल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत ने चौथे टी-20 मैच में दर्ज की 9 विकेट से जीत 

गिल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी मैच को एकतरफा कर दिया

Advertisement

Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)

WI vs IND 4th T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच आज 12 अगस्त, शनिवार को लाउडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने मेजबान वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत की टी-20 सीरीज जीतने की उम्मीद अभी भी जिंदा है। मैच में भारत को जीत दिलाने में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वेस्टइंडीज बनाम भारत, चौथे टी-20 मैच का हाल:

बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने शुरू में जल्दी विकेट गिरने के बावजूद शिमरन हेटमायर के शानदार 61 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। कायल मेयर्स ने 17, ब्रेंडन किंग ने 18 और साई होप ने 45 रनों की शानदार पारी खेली।

तो वहीं गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। इसके अलावा अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल व मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज से मिले 179 रनों के जबाव में भारतीय टीम के लिए पहले विकेट के लिए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने 165 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। गिल 77 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए। जायसवाल 84 और तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

तो वहीं इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। और अब दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच कल 13 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

 

Advertisement