WI vs IND: 'अहमदाबाद की पिच दे दो इसे तब....'- नंबर-3 पर फिर फ्लॉप हुए शुभमन गिल, फैंस का फूटा गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: ‘अहमदाबाद की पिच दे दो इसे तब….’- नंबर-3 पर फिर फ्लॉप हुए शुभमन गिल, फैंस का फूटा गुस्सा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से क्वींस पार्क त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई।

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल (57 रन) बनाकर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद जिम्मेदारी शुभमन गिल के ऊपर थी। लेकिन शुभमन गिल एक बार फिर निराशाजनक अंदाज में विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद फैंस जमकर शुभमन गिल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

नंबर-3 पोजिशिन पर कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं शुभमन गिल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि, शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। क्योंकि शुभमन का मानना है कि वह शुरू से इस पोजिशिन पर खेल रहे हैं और भारत के लिए वह इस पोजिशिन पर अच्छा खेल दिखा सकते हैं। लेकिन अब तक नंबर-3 पर शुभमन गिल कुछ खास कमाल दिखाते हुए नर नहीं आए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल मात्र (6 रन) पर विकेट गंवा बैठे थे। दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल (10 रन) पर केमार रोच के हाथों आउट हो गए। सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को ट्रोल करते हुए एक फैन ने कहा कि उन्हें हर जगह अहमदाबाद जैसी पिच नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते वह फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि, शुभमन गिल के हालिया फॉर्म को देखते हुए मैनेजमेंट को ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देना चाहिए।

यह भी पढ़े- भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस ने पार की सारी हदें, Hotel नहीं मिला तो Hospital के कमरे करने लगे बुक

शुभमन गिल के प्रदर्शन पर फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/IconicKohIi/status/1682085036609409024?s=20

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1682085707479945216?s=20

https://twitter.com/AnishYemkar/status/1682088774522765312?s=20

https://twitter.com/bluezone35/status/1682099438951735299?s=20

 

शतक से चूके कप्तान रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी। शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में भी शानदार शुरूआत की। लेकिन रोहित शर्मा शतक से चूक गए, रोहित शर्मा ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे भी मात्र (8 रन) पर विकेट गंवा बैठे।

 

close whatsapp