वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

भारतीय टीम ने इस वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले जीतकर पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter/BCCI)
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter/BCCI)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर से करीबी मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया। जिसके बाद टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

वहीं तीसरे मुकाबले को लेकर अब भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी दिखना तय माना जा रहा है, जिसमें रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और इशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है। जबकि दूसरी तरफ मेजबान टीम वेस्टइंडीज की तरफ से दोनों ही मैच में बेहतर प्रदर्शन तो देखने को मिला लेकिन अहम समय पर गलतियां करने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मैच जानकारी:

तीसरा वनडे – वेस्टइंडीज बनाम भारत

स्थान – क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद

दिन और समय – 27 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

लाइव स्ट्रीमिंग – दूरदर्शन (DD)

पिच रिपोर्ट

तीसरे वनडे मैच की पिच को लेकर बात की जाए तो पहले 2 मुकाबलों की तरह यहां पर गेंद और बल्ले के बीच में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। जिसमें बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका में दिख सकते हैं।

संभावित अंतिम एकादश:

भारत

इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें रवींद्र जडेजा के फिट होने पर उनकी वापसी देखने को मिल सकती है, इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है।

संभावित एकादश – शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

वेस्टइंडीज

पहले 2 वनडे मैचों में हार का सामना करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है, ताकि वह अपने सम्मान को बचा सके। कप्तान निकोलस पूरन को इस मैच में अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – साई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शामराह ब्रुक्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जायडन सील्स, हेडन वॉल्श।

संभावित Dream11 टीम:

शाई होप (उप-कप्तान), संजू सैमसन, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, रोमारियो शेफर्ड, शार्दुल ठाकुर, अल्जारी जोसेफ, युजवेंद्र चहल।

close whatsapp