वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I मैच में हार के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका; पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I मैच में हार के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका; पढ़िए पूरी खबर

वेस्टइंडीज बनाम भारत T20I सीरीज का तीसरा मैच 2 अगस्त को सेंट किट्स में खेला जाएगा। 

Harshal Patel. (Photo Source: BCCI)
Harshal Patel. (Photo Source: BCCI)

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 2 अगस्त को सेंट किट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 1 अगस्त को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पुष्टि की है कि हर्षल पटेल चोटिल है, इस कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर्षल पटेल को न देखकर कई लोगों ने टीम के चयन पर सवाल उठाए थे, क्योंकि बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज की जगह आवेश खान को टीम में जगह दी गई थी। प्लेइंग इलेवन की घोषणा के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने हर्षल पटेल के चोटिल होने का खुलासा किया था, और बताया कि वह दो मैचों से चूक जाएंगे।

हर्षल पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मैच से हुए बाहर

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा: “हर्षल पटेल की पसली में चोट लगी है, जिसके कारण वह दूसरे और तीसरे T20I मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हमारी मेडिकल टीम हर्षल पटेल की चोट की निगरानी कर रही है।”

इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में पांच विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 1-1 से बराबर है। वेस्टइंडीज बनाम भारत T20I सीरीज का तीसरा मैच 2 अगस्त को सेंट किट्स में खेला जाएगा, जबकि अंतिम दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाने हैं, जिसके लिए अब तक दोनों टीमों के कुछ खिलाड़यों को वीजा नहीं मिल पाया है।

यहां देखिए भारत की T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश  खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

close whatsapp