WI vs IND: पहला टी-20 मैच खेलते ही टीम इंडिया रच देगी इतिहास, बनेगी पाकिस्तान के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम 

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टी-20 मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा

Advertisement

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। टेस्ट और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। तो वहीं इस टी-20 सीरीज का पहला मैच आज 3 अगस्त, गुरूवार को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इस पहले टी-20 मैच खेलकर भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेगी। गौरतलब है कि टीम इंडिया का यह खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट का 200वां मुकाबला होने वाला है। वह पाकिस्तान के बाद 200 टी-20 मैच खेलने वाली कुल दूसरी टीम बन जाएगी।

बता दें कि साल 2006 में अपना पहला टी-20 मैच खेलने वाली टीम इंडिया टी-20 क्रिकेट की सबसे सफल टीमों (मैच जीतने के मामले में) में से दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया ने खेल गए 199 टी-20 मैचों में अभी तक 127 में जीत हासिल की है।

तो वहीं इस मामले में पहले नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम है जिसने खेले गए 223 टी-20 मैचों में से 134 में जीत हासिल की है। बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच यह ऐतिहासिक टी-20 मैच त्रिनिदाद के तैरोबा में स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

वीरेंद्र सहवाग थे टीम इंडिया के पहले टी-20 कप्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टी-20 मैच, 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था, और इस मैच में टीम इंडिया की कमान पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। तो वहीं इसके बाद धोनी द्वारा टी-20 कमान संभालने के बाद साल 2007 में टीम इंडिया ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।

Advertisement