WI vs IND : टेस्ट सीरीज समाप्त अब वनडे की बारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड, आंकड़े और अन्य डिटेल्स

पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई को ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।

Advertisement

WI vs IND (Photo Source: Twitter)

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अब 27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है। पहला वनडे मुकाबला गुरुवार 27 जुलाई को ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 29 जुलाई को उसी स्थान पर खेला जाएगा और तीसरा व आखिरी वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। ऐसे में वह अब इस सीरीज से एक नए टीम के निर्माण के बारे में सोचेंगे। सीरीज के लिए टीम में शिमरन हेटमायर, ओशाने थॉमस को शामिल किया गया है। वहीं निकोलस पूरन, कीमो पॉल और जेसन होल्डर उपलब्ध नहीं रहेंगे।

दूसरी तरफ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम किया। अब उसकी नजर वनडे सीरीज पर होगी। वनडे टीम में स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है। वहीं टेस्ट डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार भी टीम में शामिल किए गए हैं।

वेस्टइंडीज बनाम भारत हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज वनडे मैचों में 139 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेले हैं, जिसमें भारत ने 70 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने 63 मैच अपने नाम किये हैं। दो मुकाबला टाई रहा है। वहीं चार मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

कुल मैच  भारत की जीत  वेस्टइंडीज की जीत  ड्रॉ  टाई
139  70  63  4  2

वेस्टइंडीज बनाम भारत प्लेयर्स बैटल:

मोहम्मद सिराज ने 85 गेंदों में 19.00 की औसत से 57 रन देते हुए शाई होप को तीन बार आउट किया है। कुलदीप यादव ने शिमरन हेटमायर और शाई होप दोनों को क्रमशः 72 और 176 गेंदों में दो बार आउट किया है, जबकि उन्होंने दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ क्रमशः 82 और 147 रन दिए हैं।

कुलदीप ने रोवमैन पॉवेल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कैरेबियाई बल्लेबाजो को 46 गेंदों में 17 रन देकर तीन बार आउट किया है। अल्जारी जोसेफ ने विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को 68 और 61 गेंदों में तीन बार पवेलियन भेजा है, जबकि क्रमशः 78 और 51 रन दिए हैं।

वेस्टइंडीज बनाम भारत उच्चतम और निम्नतम स्कोर

वनडे में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का उच्चतम स्कोर 333 है जबकि उनका सबसे कम स्कोर 104 है। वहीं भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ उच्चतम स्कोर 418 रन है, जबकि उनका सबसे कम स्कोर 100 है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत (INDIA):   विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (WI):  शाई होप, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ

वेस्टइंडीज और भारत की टीम:

भारत (IND): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज (WI): शाई होप (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), एलिक एथनाज, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस।

यह भी पढ़ें- ICC Ranking: टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में लाबुशेन और जो रूट ने लगाई छलांग, टॉप-3 में हुए शामिल

Advertisement