WI vs IND: दर्शकों का प्यार संजू सैमसन के लिए और संजू का प्यार दर्शकों के लिए, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: दर्शकों का प्यार संजू सैमसन के लिए और संजू का प्यार दर्शकों के लिए, देखें वीडियो

मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी- संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन सीमा रेखा के पास एक छोटी सी गाड़ी चलाते हुए दिखे।

Sanju Samson salutes to his fans after fifty T20I against West Indies. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson salutes to his fans after fifty T20I against West Indies. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच हाल ही में पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज संपन्न हुई जिसमें भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी 3-0 से मात दी थी।

भारत ने आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 88 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 100 रन पर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल ने 3 ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। यही नहीं उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी नवाजा गया।

वहीं शानदार गेंदबाजी की बदौलत अर्शदीप सिंह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया। मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी- संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन सीमा रेखा के पास एक छोटी सी गाड़ी चलाते हुए दिखे।

संजू सैमसन ने जीता दर्शकों का दिल

जैसे ही वह छोटी सी गाड़ी भारतीय प्रशंसकों के ग्रुप के सामने पहुंची वैसे ही तमाम प्रशंसक स्टैंड में ‘संजू, संजू, संजू!’ चिल्लाने लगे। इस पर संजू सैमसन ने दर्शकों को सेल्यूट किया। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा था, “पूरी भीड़ संजू से प्यार करती है और वह भी उनसे बहुत प्यार करते हैं।

वेस्टइंडीज में संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात की जाए तो चौथे टी-20 मुकाबले में संजू ने 30 रन की नाबाद महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि आखिरी टी-20 मुकाबले में वो जल्दी आउट हो गए। बता दें, संजू सैमसन को आगामी टी-20 एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय टीम का अगला दौरा जिंबाब्वे का है जिसमें तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है जबकि शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस मुकाबले से ज्यादा भारतीय टीम का ध्यान आगामी एशिया कप के मुकाबलों पर होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को है। यह मुकाबला वो जरूर जीतना चाहेंगे।

close whatsapp