स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई Hardik Pandya और Tilak Verma की बातचीत, video Viral होते ही भारतीय कप्तान पर भड़के फैंस
हार्दिक पांड्या ने सिंगल लेने के बजाय छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी, जिसके कारण तिलक वर्मा अर्धशतक बनाने से एक रन पीछे ही रह गए।
अद्यतन - अगस्त 9, 2023 7:13 अपराह्न
भारतीय कप्तान (Indian Captain) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने विनिंग शॉट लगाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) में खुद को बनाए रखा है। हालांकि, हार्दिक ने छक्का लगाकर टीम को जो जीत दिलाई, वह उन पर ही भारी पड़ गई और फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की है।
दरअसल, टीम इंडिया को जीत के लिए जब सिर्फ 2 रन की जरूरत थी, तब पांड्या 18वें ओवर की पांचवीं गेंद का सामना कर रहे थे। वहीं दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) खड़े थे और वह अपने अर्धशतक से मात्र 1 रन ही दूर थे। फैंस को यह लगा कि हार्दिक सिंगल लेकर स्ट्राइक तिलक वर्मा को उनका अर्धशतक पूरा करने के लिए देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
हार्दिक पंड्या के हरकत पर कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस ने भी आलोचना की
बल्कि पांड्या ने सिंगल लेने के बजाय छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी। इस कारण तिलक वर्मा अर्धशतक बनाने से एक रन पीछे ही रह गए। वहीं पांड्या के इस हरकत पर कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस ने भी आलोचना की। उन्होंने हार्दिक पांड्या पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
साथ ही फैंस पूर्व कप्तान एमएस धोनी से पांड्या की तुलना करने लगे, जिन्होंने विराट कोहली को एक महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप मैच में विजयी रन बनाने के लिए गेंद को डिफेंस किया था। इस बीच हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई।
बता दें कि स्टंप माइक के इस ऑडियो क्लिप में पांड्या को तिलक वर्मा से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “वहां रुको और खेल खत्म करो।” इससे पता चलता है कि पांड्या पहले तो वर्मा को खेल खत्म करने का मौका देने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन बाद में खुद ही उन्होंने एक बड़ा छक्का लगाकर खेल खत्म करने का फैसला किया।
https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1689197135864922114?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1689197135864922114%7Ctwgr%5E04c4ddf7c09df3ba25013dad3d246aa9d6f7e20e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fcricket-news%2Fwi-vs-ind-stump-mic-conversation-goes-viral-as-hardik-pandya-denies-tilak-varma-deserving-fifty-fans-left-divided%2F
यहां पढ़ें: हार्दिक की हरकत के बाद भी खुश थे तिलक वर्मा, मैच के बाद SKY के साथ जमकर की मस्ती