WI vs IND : दूसरे टी-20 में दम दिखाने को तैयार है टीम इंडिया, कड़ी मेहनत का वीडियो आया सामने

टीम इंडिया को पहले टी-20 मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

(Image Credit- Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया को पहले टी-20 मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच बीसीसीआई ने दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, BCCI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में जमकर मेहनत कर रहे हैं। वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई को पहले टी-20 में खेलने का मौका नहीं मिला था। वह नेट्स में अभ्यास करते देखे गए हैं। उन्हें दूसरे टी-20 में मौका मिल सकता है।

यहां देखें वीडियो-

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम 150 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी। टीम के लिए तिलक वर्मा ने सबसे अधिक रन बनाए थे। ईशान किशन के लिए चीजें सही नहीं चल रही है। वह पिछले 15 टी-20 पारियों में 40 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सके हैं।

टी-20 में उनका फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि वह आईपीएल 2023 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसके विपरीत युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। कई दिग्गज क्रिकेटर दूसरे टी-20 में जायसवाल को मौका देने की बात कह चुके हैं।

अब देखना है कि क्या टीम मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करता है या वह ईशान किशन को एक और मौका देगा।

यह भी पढ़ें- 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा, अमेरिका में खुद किया ऐलान

Advertisement