वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड के बीच में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

कीवी कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से पहले टी-20 मुकाबले में 33 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी देखने को मिली।

Kane Williamson (Image Source: Getty Images)
Kane Williamson (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने 13 रनों की करीबी जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब उनकी नजर दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ अजेय बढ़त लेने पर होगी। जबकि दूसरी तरफ मेजबान वेस्टइंडीज टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज को जीवित रखने की होगी। पहले मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से 33 गेंदों में 47 रनों की पारी देखने को मिली थी।

इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज डीवोन कॉन्वे ने भी 29 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली थी। जिसके दम पर टीम 20 ओवरों में 185 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से मुकाबले में ओडियन स्मिथ से एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

लेकिन लक्ष्य का पीछा करते समय विंडीज टीम ने आखिरी समय पर अपनी पकड़ को गंवा दिया। जिसमें शामराह ब्रुक्स से 42 रन, रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से नाबाद 31 रन और ओडियन स्मिथ ने 27 नाबाद रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मिचल सेंटनर ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

मैच जानकारी:

दूसरा वनडे – वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड

स्थान – सबाइना पार्क, किंग्सटन, जमैका

दिन और समय – 13 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 12 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – फैनकोड

लाइव टेलीकास्ट – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

पिच रिपोर्ट:

जमैका के सबाइना पार्क में खेले जाने वाले इस दूसरे टी-20 मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों के लिए भी मदद मौजूद है। जिसमें शुरुआती समय में जहां तेज गेंदबाज नई गेंद से कमाल दिखा सकते हैं, वहीं बीच के ओवर में स्पिनर्स अपना कमाल दिखाने में होंगे। जबकि बल्लेबाज भी धैर्य के साथ इस पिच पर रन बना सकता है।

संभावित अंतिम एकादश:

वेस्टइंडीज

शामराह ब्रुक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, डीवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।

न्यूजीलैंड

डीवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डारेल मिचल, जेम्स नीशम, मिचल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन।

संभावित Dream11 टीम:

निकोलस पूरन (उप-कप्तान), डीवोन कॉन्वे (कप्तान), केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, शामराह ब्रुक्स, जेसन होल्डर, जेम्स नीशम, मिचल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, ओडियन स्मिथ।

close whatsapp